Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘अक्टूबर’ की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़े थे वरुण धवन, वजह का किया खुलासा

‘अक्टूबर’ की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़े थे वरुण धवन, वजह का किया खुलासा

फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. वरुण ने बताया कि शूटिंग के उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी क्योंकि वो सेट पर रोने लग गए थे पांच से छह मिनट के लिए जो काफी अजीब था.

Advertisement
  • April 12, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और बनीता संधू स्टारर शुजीत सरकार डायरेक्टेड फिल्म अक्टूबर शुक्रवार 13 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू कर वरुण अबतक बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. बद्रीनाथ की दुल्हनिया से लेकर जुड़वा 2 तक वरुण ने हर फिल्म में अलग अलग किरदार निभाए. फिल्म अक्टोबर में वरुण पहली बार एक सीरियस रोल में नजर आएंगे. फिल्म के लिए उन्होंने खास मेहनत भी की है. शूटिंग के दौरान उन्हें कई दिन तक अपनी नींद भी गवांनी पड़ी थी. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में वरुण ने शूटिंग से जुड़े कई बाते शेयर की. वरुण ने बताया कि शूटिंग के दौरान वो रो पड़े थे. उन्होंने कहा- ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं फिल्म में डैन का रोल प्ले कर रहा हूं, मुझे लगता था कि मैं खुद रियल लाइफ में डैन ही हूं.’

‘मैंने यह सोचना ही छोड़ दिया था कि मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन जब आप सोचते हैं कि आप फिल्म के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं और एक्टिंग को महसूस नहीं करते तो आपको लगता हैं कि ये आपकी असल जिंदगी है और आपकी एक्टिंग और भी शानदार हो जाती है.’ वरुण ने कहा- ‘शूटिंग के दौरान मैं रोने लगा था. तब शुजीत मेरे पास आए और उन्होंने मेरी पीठ थपथपाई. मैं खुद को संभालने के लिए लगातार फोन को देख रहा था, तभी शुजीत ने कहा कि फोन नहीं नेचर और पौधों को देखों. उन्होंने हरे रामा हरे कृष्णा गाना सुनने के लिए भी कहा.’

सलमान खान के बायोपिक पर बोले वरुण धवन, अभी वह काफी युवा हैं

अक्टूबर के लिए वरुण धवन ने की है जमकर मेहनत, मच्छर मारने से लेकर टॉयलेट तक किया साफ

Tags

Advertisement