Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब Urfi Javed TV पर बहू बनकर नजर आईं, क्या आपने पहचाना?

जब Urfi Javed TV पर बहू बनकर नजर आईं, क्या आपने पहचाना?

मुंबई : एक्टर्स उर्फी जावेद के ग्लैमरस लुक्स को आज कौन नहीं जनता है. उन्होंने अपने अनोखे फैशन स्टाइल से हर किसी का ध्यान आकर्ष‍ित किया है. उनकी ब‍िक‍िनी फोटो भी सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन वायरल होती रहती है. आपको बता दे सोशल मीड‍िया सेंसेशन बनने से पहले उर्फी कभी चूड़ी-ब‍िंदी और ट्रेड‍िशनल […]

Advertisement
Urfi Javed
  • July 5, 2022 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : एक्टर्स उर्फी जावेद के ग्लैमरस लुक्स को आज कौन नहीं जनता है. उन्होंने अपने अनोखे फैशन स्टाइल से हर किसी का ध्यान आकर्ष‍ित किया है. उनकी ब‍िक‍िनी फोटो भी सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन वायरल होती रहती है. आपको बता दे सोशल मीड‍िया सेंसेशन बनने से पहले उर्फी कभी चूड़ी-ब‍िंदी और ट्रेड‍िशनल कपड़ों में भी अपना जलवा ब‍िखेर चुकी हैं.

टीवी शो ऐ मेरे हमसफर में काम कर चुकी है उर्फी जावेद। इस शो में उर्फी जावेद ने पारंपर‍िक कपड़ों में अपना अलग ही अवतार दिखाया था. चूड़ी-ब‍िंदी, कान की बाली और लहंगा चोली में उर्फी ब‍िल्कुल अलग ही नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर फेंस को ये यकीन कर पाना मुश्क‍िल है क‍ि ये उर्फी जावेद ही हैं. लकिन है तो सच, उर्फी ने शो ऐ मेरे हमसफर में बहू के किरदार में अपना संस्कारी लुक पेश किया था.

कई टीवी सीर‍ियल्स में नजर आ चुकी हैं

वही आपको बता दे ब‍िग बॉस OTT से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद कई टीवी सीर‍ियल्स में नजर आ चुकी हैं. वही उर्फी ने 2016 में टीवी सीर‍ियल बड़े भैया की दुल्हन‍िया में काम किया था. इसके बाद वे मेरी दुर्गा, चंद्र नंद‍िनी, बेपनाह, सात फेरों की हेरा फेरी, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जीजी मां, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर में नजर आईं.

Advertisement