नई दिल्लीः एक ही फिल्म में जब कई बड़े कलाकार हों, तो वह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी रहती है। सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। यह निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है।इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार और पठान फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
इस बात का तो बहुत पहले ही खुलासा हो गया था। कि फिल्म पठान में जैसे सलमान ने टाइगर वाले किरदार में एंट्री ली थी, ठीक उसी तरह टाइगर 3 में शाह रुख खान उनके मिशन में हाथ बंटाते नजर आएंगे। रिलीज से चंद दिन पहले आदित्य से जुड़े करीबी सूत्रों का दावा है कि वार फिल्म से कबीर यानी ऋतिक रोशन भी इस मिशन में शामिल होंगे। वह भी शाह रुख की तरह मेहमान भूमिका में ही होंगे। चूंकि आदित्य इस स्पाई सीरीज को हॉलीवुड की तरह स्थापित करना चाहते हैं, इसलिए वह ऋतिक के किरदार को भी फिल्म में लेकर आ रहे हैं। कम ही लोगों को पता है कि आदित्य ने कबीर की एंट्री की कल्पना फिल्म में कैसे की है।
उनकी एंट्री को लेकर सारी जानकारियां फिलहाल गोपनीय रखी गई हैं, जिसका खुलासा अब टाइगर 3 की रिलीज पर ही होगा। उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 हिंदी समेत तमिल और तेलुगु में 12 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं वार 2 फिल्म पर भी ऋतिक अपनी फिल्म फाइटर पूरी होने के बाद काम शुरू करेंगे। वार 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं।
Athiya Shetty Birthday: पिता सुनील शेट्टी ने अथिया के जन्मदिन को बनाया खास, तस्वीर हुई वायरल
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…