मानुषी छिल्लर के उपलद्धियों की चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सुष्मिता सेन से मुलाकात करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सुष्मिता जीत के लिए उऩ्हें कुछ टिप्स देती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मुंबई: इन दिनों मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के उपलब्धि की चर्चा अखबार से लेकर न्यूज चैनल तक पर हो रही है. गुरूवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो फ्लाइट में मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन से मुलाकात करती नजर आ रही हैं. दरअसल दोनों का ये वीडिया मानुषी की जीत के बाद का नहीं बल्कि सितंबर का है. इस वीडियो में सुष्मिता मानुषी को मिस वर्ल्ड में जीत हासिल करने के लिए कुछ टिप्स देती नजर आ रही हैं.
सुष्मिता ने मानुषी को टिप्स देने के साथ उनके हाथ को चूमां. जैसा की वीडियो में देखने को मिल रहा है. सुष्मिता से यूं अचानक हुई मुलाकात से जो खुशी मानुषी के चेहरे पर देखने को मिली वो वाकई देखते ही बन रही है. सुष्मिता इस वीडियो में मानुषी का हाथ पकड़ कर ये कहती नजर आ रही हैं, ‘प्रतियोगिता में अपना बेस्ट देना, बाकी सब कुछ भगवान पर छोड़ देना. ऑल द बेस्ट’
बता दें साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर देश का मान विश्वफलक पर बढ़ाया था. ये वही साल था जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिलाब अपने नाम किया था. सुष्मिता ने अपनी जीत के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इन दिनों उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर वो सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया इसके साथ ही उनकी एक फोटो काफी चर्चा का विषय रही जिसमें वो अपने सिक्स पैक एब्स दिखाती नजर आ रही थीं.
खैर मानुषी की इस जीत के बाद से भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी बॉलीवुड में एंट्री मार सकती हैं. मानुषी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं. खबर ये भी आ रही थी कि सलमान खान मानुषी को लॉन्च कर सकते हैं. अब ये तो रही खबरों की बात आगे देखते हैं कि मानुषी का आगे है क्या प्लान, क्योंकि फिलहाल तो वो अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. फिल्मों में आने की उन्होंने कोई चर्चा नहीं की है.
बिग बॉस 11 Video: ‘oops moment’ का शिकार होते-होते बचीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता ने ऐसे बचाई इज्जत
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिलहाल नहीं करना चाहतीं बॉलीवुड में एंट्री, बताया एक साल का ये है प्लान