Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान ने जब बीवी को कहा बुर्का पहनो, तो हो गया था ये बवाल

शाहरुख खान ने जब बीवी को कहा बुर्का पहनो, तो हो गया था ये बवाल

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान को इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल कपल माना जाता है। वहीं उनका हर एक फैन इस बात को जनता है कि शाहरुख मुस्लिम हैं और गौरी हिंदू। इसी कारण शाहरुख और गौरी शादी के समय कई लोगों के मन में धर्म को लेकर सवाल उठे थे।

Advertisement
Shahrukh Khan asked his wife to wear burqa,
  • December 5, 2024 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान को इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल कपल माना जाता है। फैंस उनकी जोड़ी पर खूब प्यार बरसाते हैं और उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। वहीं हाल फिलहाल शाहरुख और गौरी की शादी के रिसेप्शन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुर्खियों में है, जिसे खुद शाहरुख ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

अपना धर्म बदलना पड़ेगा?

शाहरुख खान, जो आज बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाने जाते है, उन्होंन गौरी से तब शादी की थी, जब वह इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे।  वहीं उनका हर एक फैन इस बात को जनता है कि शाहरुख मुस्लिम हैं और गौरी हिंदू।इसी कारण शाहरुख और गौरी शादी के समय कई लोगों के मन में धर्म को लेकर सवाल उठे थे। वहीं एक बार फरीदा जलाल के शो में पहुंचे शाहरुख ने बताया कि उनके वेडिंग रिसेप्शन में गौरी के परिवार वाले इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि “शाहरुख मुस्लिम हैं, तो क्या गौरी को अपना धर्म बदलना पड़ेगा?”

मजाक पड़ गया भारी

इस दौरान शाहरुख ने माहौल को हल्का बनाने के लिए एक प्रैंक करने का सोचा। शाहरुख ने बताया कि “मैंने गौरी से मजाक में कहा, ‘चलो उठो, बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो।’ यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उन्हें लगा कि मैंने गौरी का धर्म बदलवा दिया है। इससे बड़ा बवाल मच गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद मैंने सबको बताया कि यह सिर्फ एक मजाक था।” आज शाहरुख और गौरी तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के माता-पिता हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच हाथापाई, अब कौन होगा घर से आउट

Advertisement