Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब कपिल शर्मा ने रेखा के सामने किया अमिताभ बच्चन का ज़िक्र, एक्ट्रेस ने कह दिया कुछ ऐसा…

जब कपिल शर्मा ने रेखा के सामने किया अमिताभ बच्चन का ज़िक्र, एक्ट्रेस ने कह दिया कुछ ऐसा…

कपिल शर्मा एक रेखा के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक किस्सा शेयर करते है।, जिस दौरान कपिल ने बच्चन साहब की मिमिक्री की। उन्होंने बताया मैं केबीसी में बच्चन साहब के साथ खेल रहा था।

Advertisement
Kapil Sharma, Rekha, Amitabh Bachchan
  • December 1, 2024 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा जल्द ही कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाली हैं। इस खास एपिसोड का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रेखा अपनी बेहतरीन अदाओं और जबरदस्त हंसी से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। हालांकि इस बीच टीजर में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा और रेखा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का ज़िक्र करते हुए नज़र आते है. इसी दौरान रेखा कुछ ऐसा कह देती है, जो की सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो तरह है.

क्या खा के पैदा किया है?

बता दें कपिल शर्मा एक रेखा के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक किस्सा शेयर करते है।, जिस दौरान कपिल ने बच्चन साहब की मिमिक्री की। उन्होंने बताया मैं केबीसी में बच्चन साहब के साथ खेल रहा था। मेरी मां दर्शकों में आगे की पंक्ति में बैठी थीं। बच्चन साहब ने उनसे पूछा, ‘देवी जी, क्या खा के पैदा किया है?’ मेरी मां ने कहा, ‘दाल-रोटी।'” कपिल की यह मिमिक्री सुनकर रेखा अपनी हंसी रोक नहीं पाईं।

मुझे एक-एक डायलॉग याद है

इसके साथ ही रेखा ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मुझसे पूछिए, मुझे एक-एक डायलॉग याद है।” इस दौरान शो के अन्य कलाकार कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने भी अपने एक्ट्स से रेखा को हंसी से लोटपोट कर दिया। टीजर में दिखाया गया कि रेखा इतनी जोर से हंसीं कि सोफे से गिर पड़ीं।

रेखा ने सुनाई रोमांटिक शायरी

शो के ट्रेलर में रेखा को रोमांटिक शायरी सुनाते हुए भी देखा गया, जो दर्शकों के लिए एक बेहद ही ख़ास होने वाला है. रेखा ने मंच पर परफॉर्म भी किया और शो के कलाकारों के साथ जमकर मस्ती भी की। इससे पहले शो में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी शामिल हुए थे। इन सितारों ने अपने 90 के दशक के सुनहरे दिनों की यादें साझा कीं और घोषणा की कि वे तीन फिल्मों के लिए फिर से साथ काम करेंगे। वहीं रेखा का यह एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास होगा क्योंकि यह पहली बार है जब वह किसी नेटफ्लिक्स शो का हिस्सा बनी हैं।

ये भी पढ़ें: नाना पाटेकर ने Indian Idol कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, कहा तेरी न्यूमरोलॉजी बकवास है…

Advertisement