Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Janhvi Kapoor Meets Smriti Irani: धड़क फेम एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बोला आंटी फिर मांगी माफी, ये रहा ईरानी का रिएक्शन

Janhvi Kapoor Meets Smriti Irani: धड़क फेम एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बोला आंटी फिर मांगी माफी, ये रहा ईरानी का रिएक्शन

Janhvi Kapoor Meets Smriti Irani: बॉलीवुड की नई स्टार जाह्नवी कपूर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों मस्ती करती हुई दिख रही है. इस मुलाकात के दौरान जाह्नवी कपूर ने स्मृति ईरानी को आंटी कह कर पुकारा. जानें क्या था ईरानी का रिएक्शन...

Advertisement
  • December 28, 2018 12:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की नई स्टार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों मस्ती करती हुई दिख रही है. इस वीडियो को कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में ईरानी ने जाह्नवी कपूर से हुई खूबसूरत मुलाकात की कहानी बयां की है. दरअसल ईरानी और जाह्नवी की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई.

एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात के दौरान जाह्नवी कपूर ने स्मृति ईरानी को आंटी कह कर संबोधित किया. बातचीत के दौरान भी जाह्नवी कपूर ने ईरानी को आंटी कह कर ही संबोधित किया. जिसके बाद ईरानी ने कहा ऐतराज जताते हुए कहा कि आंटी किसे बोल रही हो. अपनी गलती का अहसास होते ही जाह्नवी कपूर ने ईरानी को सॉरी बोला. जिसके बाद ईरानी ने जाह्नवी कपूर को माफ किया.

https://www.instagram.com/p/Br390f1Agma/?fbclid=IwAR3XOh5Zl5H8P6CAc9vArs4t_0b0LuS0tYb6kRiUDm6YYzZ8kC-lk36bymo

वीडियो शेयर करते हुए ईरानी ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- ‘कोई मुझे शूट कर दो’ जैसा एहसास- ”जब आंटी कहने पर जाह्नवी कपूर ने प्यारी तरीके माफी मांगे और आप कहें- ‘कोई बात नहीं बेटा.’ ये आज कल के बच्चे. आंटी किसको बोला.” बताते चले कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहले टेलीविजन में काम कर चुकी है. ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहु थी धारावाहिक में निभाया गया किरदार दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. अब भले ही वो मंत्री बन गई हो, लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ईरानी कुछ न कुछ पोस्ट करके लोगों का मनोरंजन करती है.

Gunjan Saxena Biopic: फ्लाइट ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

Rahul Gandhi Video: मीडिया के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया क्या बोलें राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Tags

Advertisement