मुंबई: केदारनाथ धाम से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पीली साड़ी पहने एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने प्रेमी को प्रपोज करती नजर आ रही है और लड़का उसका प्रपोज़ल एक्सेप्ट कर के उसे गले लेता है. वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग धार्मिक जगह पर इस प्रकार का वीडियो शूट करने को गलत बता रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ इसे काफी खूबसूरत बता रहा है.
इस दौरान मंदिर परिसर की ओर से कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं इस वीडियो को लेकर अब पुलिस की इस कार्रवाई और घटना पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है. रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कपल का सपोर्ट करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है और साथ ही उसे बेहद दुखद बताया है.
रवीना ने अपने पोस्ट को शेयर कर लिखा कि हमारे भगवान कब प्यार के या उनके भक्तों के खिलाफ हो गए, जो इस मोमेंट को उनका आशीर्वाद लेकर पवित्र बनाना चाहते हैं. इस पोस्ट में रवीना टंडन ने आगे कहा कि शायद वेस्टर्न तरीके और उनके कल्चर के मुताबिक से प्रपोज़ करना अब सेफ है. एक्ट्रेस ने आगे लिखा- फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट.., बेहद दुखद! ये एक्शन उन लोगों के विरुद्ध लिया जा रहा है जो लोग अपने रिश्ते के लिए केवल भगवान का आशीर्वाद लेना चाहते थे.
दरअसल, इन दिनों केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. वहीं केदारनाथ धाम से इस बीच अलग-अलग तरह के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने प्रेमी को प्रपोज़ करती नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगे है कि केदारनाथ धाम एक धार्मिक स्थान है ना कि पिकनिक स्पॉट. इतना ही नहीं मामला तूल पकड़ते देख मंदिर समिति ने इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस को चिठ्ठी लिखकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. इसी के बाद इस मामले में पुलिस का कहना है कि कपल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…