मुंबई: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. बता दें हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। वहीं इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक फैन के साथ कुछ ऐसा बर्ताव कर दिया कि अब उन्हें लोग घमंडी कह कर बुला रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जब फोटो खिंचवा रही होती है, तो उस दौरान वह हेमा मालिनी के कंधे पर हाथ रख देती हैं। इस पर हेमा मालिनी तुरंत महिला का हाथ अपने कंधे से हटा देती हैं और उनके चेहरे के हाव-भाव भी बदल जाते हैं। इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने हेमा मालिनी की आलोचना शुरू कर दी है। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के इस बर्ताव को लेकर उन्हें ट्रोल किया है।
एक यूजर ने लिखा, “ऐसे घमंडी लोगों का बॉयकॉट करना चाहिए।” वहीं दूसरे ने कहा, “फैंस की गलती है जो बेवकूफ और घमंडी सेलिब्रिटी के साथ तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं।” एक और शख्स ने कमेंट किया, “हेमा मालिनी का बहुत ही घटिया बर्ताव है।” इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा “इतना एटीट्यूड! पता नहीं ये अपने आपको क्या समझती हैं।” और एक यूजर ने कहा, “उन्होंने बस ज्यादा रिएक्ट कर दिया। इतनी बड़ी बात तो नहीं थी।”
हेमा मालिनी हाल ही में कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “देश में ऐसा क्यों हुआ? यह घटना दिल को चीरने वाली है।” आगे उन्होंने कहा कि “महिलाओं के साथ अत्याचार और क्रूरता देखकर दुख होता है। हमें अपनी सरकार और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें: टाइटैनिक इंजीनियर का पुनर्जन्म, 5 साल के बच्चे के चौंकाने वाले दावे, जानें पूरी कहानी
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…