नई दिल्ली : आज बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार जी हां! आपके आनंद, आपके काका की पुण्यतिथि है. इस दिन ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था. चलिए आज के दिन हम दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना को याद करते हैं और उनके बारे में कुछ ऐसा दोहराते हैं जिसे सब जानते भी हैं और […]
नई दिल्ली : आज बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार जी हां! आपके आनंद, आपके काका की पुण्यतिथि है. इस दिन ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था. चलिए आज के दिन हम दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना को याद करते हैं और उनके बारे में कुछ ऐसा दोहराते हैं जिसे सब जानते भी हैं और जानते भी नहीं. हो गए ना कन्फ्यूज़्ड? आप ये बात तो जानते ही होंगे कि राजेश खन्ना को ‘ऊपर आका नीचे काका’, कहा जाता था लेकिन ऐसा क्यों? चलिए जानते हैं.
आज के समय में आपने शाहरुख़ खान का स्टारडम तो देखा ही है. लोग उन्हें उनके चार्म के लिए बहुत पसंद किया करते हैं. लड़कियां उनके लिए कितना मर मिटती हैं. लेकिन जिन लोगों ने राजेश खन्ना का दौर देखा है उन्हें ये बात कहते सुना जा सकता है कि राजेश खन्ना का स्टारडम किसी भी स्टार से कम से कम 20 गुना ज़्यादा हुआ करता था.
वाकई राजेश खन्ना ने जो स्टारडम जिया है वो शायद ही कोई सुपर स्टार अगले सौ सालों तक जी पाए. उनके दौर में एक समय वो भी था जब राजेश खन्ना के नाम पर भिखारी भीख मांगने लगे थे. जी हां! ये बात सच है. राजेश खन्ना का वो नाम हो चुका था कि लोग भगवान् को छोड़ कर उनका नाम लेते और भीख मानते थे. दरअसल एक समय जब राजेश खन्ना किसी फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले स्थित मिठीबाई कॉलेज गए तो उस समय शूटिंग सेट के बाहर एक भिखारी बैठा करता था. वह भिखारी राजेश खन्ना के नाम पर भीख मांगा करता था इसी वजह से ये कहावत भी प्रचलित हो गई कि ऊपर आका तो नीचे काका.
ये राजेश खन्ना का ही जलवा था की उन्होंने एक साथ यानी एक के बाद एक कुल 15 सुपरहिट फिल्में देकर तहलका मचा दिया। पर्दे पर उन्हें देखने के लिए फैंस पागल हो जाया करते थे. उनके बारे में एक और बात बहुत प्रचलित है. जब भी राजेश खन्ना अपनी सफेद मर्सिडीज से निकलते तो लड़कियों के लिपस्टिक से गाड़ी लाल हो जाया करती थी। लोग इस कदर काका के बारे में दीवाने हुआ करते थे.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया