जब धर्मेंद्र कुमार पर फूटा था आशा पारेख का गुस्सा…

धर्मेंद्र कुमार:

मुंबई। फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स से जुड़े कई तरह के किस्से मशहूर हो जाते हैं. कभी उनके अफेयर्स के तो कभी उनके बीच झगड़े के. फिल्मी दुनिया से लगाव रखने वाले लोग इसे जानना बेहद पसंद करते हैं. तो आइए आपको बताते हैं एक मजेदार किस्सा जिसने एक फिल्मी जोड़े को अच्छा दोस्त बन दिया।

80 के दशक में थी कमाल की जोड़ी

80 के दशक में धमाल मचाने वाले कमाल के एक्टर धर्मेंद्र की तो आपने कई किस्से सुने होंगे. आज जो हम बताने जा रहे हैं वो बेहद ही दिलचस्प है. दरअसल यह किस्सा धर्मेंद्र और आशा पारेख से जुड़ा हुआ है. दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली आशा पारेख ने अपने जमाने में बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था।

धर्मेद्र और आशा पारेख की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिला. दर्शकों को इनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता था. दोनों ने साथ मिलकर 70 के दशक से लेकर 90 की दशक तक खूब धमाल मचाया. सन् 1971 में आई फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला. इस फिल्म के सारे गाने भी हिट हुए. इसके अगले साल आई फिल्म ‘समाधि’ में दोनों साथ-साथ नजर आए. इन सुपरस्टार्स ने कई सारी फिल्में दी. जैसे- आया सावन झूम के (1969), शिकार (1968), धर्म और कानून (1984) और लावा (1985)…

धर्मेंद्र के साथ काम करने से किया था इनकार

चलिए तो अब आपको बताते हैं कि वो कौन सी बात थी जिसे लेकर आशा पारेख ने फिल्म की शूटिंग करने से साफ मना कर दिया था. दरअसल दोनों कलाकार, फिल्म निर्देशक और पूरी टीम ‘आए दिन बहार’ की शूटिंग के लिए दार्जलिंग पहुंचे थे. वहां ठंड इतनी थी कि सारे मेंबर्स साथ बैठ कर शराब पिया करते थे. जिसके बाद धर्मेंद्र के मुंह से शराब की बू आने लगती थी. उसी दुर्गंध को छिपाने के लिए धर्मेंद्र प्याज खाया करते थे।

अब प्याज की दुर्गंध तो और न सहा जाए. कुछ दिन तक आशा जी ने उसे अवॉयड किया, लेकिन जब ये चीजें रोज होने लगी तो उनसे बर्दास्त नही हुआ और उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया. आशा जी ने फिल्म के निर्देशक से साफ कहा कि धर्मेंद्र के मुंह से प्याज की बू आती है. उनके साथ मैं काम नहीं कर पाऊंगी।

इतना सुनना था कि धर्मेंद्र ने सब कुछ सही-सही बता दिया कि उनके मुंह से शराब की बू न आए इसलिए वो प्याज खाते हैं. इसी के साथ उन्होंने आशा जी से वादा किया कि वो कभी सेट पर शराब नहीं छुएंगे. और ऐसा उन्होंने किया भी।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

asha parekhasha parekh dharmendra songsasha parekh hit songsasha parekh moviesasha parekh romantic songsasha parekh songsDharmendradharmendra and asha parekh on ibd2dharmendra and asha parekh punjabi moviesdharmendra asha parekhdharmendra asha parekh indian idoll 11dharmendra moviesdharmendra with asha parekh indian idol 11dilip kumarindian idol 11 dharmendra asha parekhindian idol dharmendra asha parekhmeena kumarirajendra kumar movies
विज्ञापन