मुंबई. अमिताभ बच्चन आपको जितने क्लोज आज अपने पिता के नजर आते हैं, हर महफिल में अपने पिता की मधुशाला की लाइनें लिखते रहते हैं, ब्लॉग में पिता की रचनाएं लिखते रहते हैं, बचपन में ये मामला बिलकुल उलट था. अमिताभ ने बॉलीवुड में आने से पहले यानी जवान होने तक जो कुछ सीखा, वो उनकी मां तेजी बच्चन ने सिखाया था यहां तक कि बॉलरूम डांसिंग भी.
क्या आप यकीन करेंगे कि अमिताभ की मां ने उन्हें वॉल रूम डांसिंग सिखाई? द वॉल्ट्ज और द फॉक्स ट्रॉट जैसे इंटरनेशनल वॉलरूम स्टाइल की डांस फॉर्म भी. लेकिन यही सच है. दरअसल अमिताभ की मां एक मॉर्डन लेडी थीं. वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, म्यूजिक, डांस, बागवानी की शौकीन थीं. वो ये सारी क्वालिटी अपने बेटे को देना चाहती थीं. अमिताभ अक्सर उनके साथ थिएटर देखने जाया करते थे. इसी के चलते अमिताभ बॉलीवुड में अपने साथी सितारों से कई मामलों में शुरू से ही आगे थे.
तेजी बच्चन लाहौर में साइकोलॉजी पढ़ाती थीं, जब उनकी इलाहाबाद यूनीवर्सिटी में अंग्रेजी के प्रोफेसर हरिवंश राय बच्चन से मुलाकात हुई थी. इलाहाबाद में भी दोनों साहित्यिक गोष्ठियों में जाते थे, कभी कभी तो साथ साथ गाते भी थे. हरिवंश राय बच्चन के लेडी मैकबेथ के हिंदी संस्करण में स्टेज पर तेजी बच्चन ने लेडी मैकबेथ का रोल भी किया था. वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन नहीं बन पाईं तो उनकी कोशिश थी कि उनका बेटा एक्टिंग की दुनियां में नाम कमाए.
एक दिन वो अमिताभ को जबरन दिल्ली के कनॉट प्लेस के गैलॉर्ड में लेकर गईं, 1956 में बार, और डांस फ्लोर के साथ वो एक नया रेस्तरां उस वक्त खुला था. तमाम जानी मानी हस्तियां उसमें आती थीं, पिछले साल ही उसने अपने 60 साल पूरे किए हैं. रेस्तरां वाले सभी को शंकर जयकिशन की रिजर्व टेबल, राजकपूर, किशोर कुमार, प्रेम चोपड़ा आदि जैसे मशहूर कस्टमर्स के बारे में तो बताते हैं. लेकिन उनको ये नहीं पता कि इस रेस्तरां का कोई अमिताभ बच्चन कनेक्शन भी है. अमिताभ बच्चन ने खुद ये राज अपने ब्लॉग में एक दिन खोला था.
जब अमिताभ की मां तेजी बच्चन उन्हें लेकर गेलार्ड में गईं तो अमिताभ की डांसिंग स्किल को टेस्ट करने के लिए, अमिताभ को पकड़कर उन्हें खुद डांस फ्लोर पर खींचा. क्या आप यकीन करेंगे कि अमिताभ की मां उन्हें चार साल की उम्र से ही कार चलाना सिखाने लगीं थीं. साथ ही उस उम्र में भी उन्हें चेतावनी देना भी नहीं भूलती थीं कि अगर बिना लाइसेंस के कार लेकर बाहर अकेले निकले तो बहुत पिटोगे.
आलिया भट्ट ने किया बालीवुड के महानायक के बारे में ये खुलासा
विज्ञापन से कमाई के मामले में विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ा
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…