Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Saree : पॉलीथिन जैसी साड़ी पहन कर जब दिखीं आलिया, तो फैंस बोले आखिर क्या मजबूरी थी?

Alia Bhatt Saree : पॉलीथिन जैसी साड़ी पहन कर जब दिखीं आलिया, तो फैंस बोले आखिर क्या मजबूरी थी?

Alia Bhatt Saree नई दिल्ली, Alia Bhatt Saree  इन दिनों आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई को लेकर चर्चा में है.फ़िल्म को लेकर अभिनेत्री को काफी वाह वाही मिल रही है. पर कुछ और भी है जिसे लेकर आलिया अब सुर्खियां बटोर रहे है. पोलोथिन जैसी पहनी साड़ी पिछले दिनों आलिया भट्ट एक इवेंट के दौरान […]

Advertisement
Alia Bhatt Saree : पॉलीथिन जैसी साड़ी पहन कर जब दिखीं आलिया, तो फैंस बोले आखिर क्या मजबूरी थी?
  • March 7, 2022 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Alia Bhatt Saree

नई दिल्ली, Alia Bhatt Saree  इन दिनों आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई को लेकर चर्चा में है.फ़िल्म को लेकर अभिनेत्री को काफी वाह वाही मिल रही है. पर कुछ और भी है जिसे लेकर आलिया अब सुर्खियां बटोर रहे है.

पोलोथिन जैसी पहनी साड़ी

पिछले दिनों आलिया भट्ट एक इवेंट के दौरान पॉलीथिन जैसी साड़ी पहन कर पहुंची. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अचंभित हो रहे हैं. दरअसल पिछले रविवार एलियन आईटीए अवार्ड सेरेमनी अटेंड की. इस दौरान पहनी गयी उनकी साड़ी चर्चा में है.

फैब्रिक देख सब हैं हैरान

उन्होंने इस दौरान सिल्वर रंग की चमकीली साड़ी पहनी है. उन्होंने अपनी इस साड़ी को सिल्वर रंग के ही कट स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ उन्होंने कॉम्पलिमेंट किया. उनकी इस साड़ी में फोटोज़ और वीडिओज़ सोशल मीडिया पर छा चुकीं हैं. जहां उनकी साड़ी का फैब्रिक किसी पॉलीथिन जैसे लग रहा है.

यूज़र्स ने किये मज़ेदार कमेंट

फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने काफी मज़ेदार कमेंट किये हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र लिखते हैं, कितने का है ये प्लास्टिक मुझे बारिश के समय अपनी छत पर लगाना है. तो दुसरे ने इसे फॉयल पेपर ही बता दिया. एक अन्य फैन ने तो अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए पूछ ही लिया, गंगूबाई के लिए आपने 20 करोड़ चार्ज किया पर ऐसी भी क्या नौबत आ गयी की आपको प्लास्टिक पहनना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement