बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड अभी भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के में व्यस्त हैं. इस बीच हाउसफुल 4 के सेट से एक नई फोटो सामने आई है. इस फोटो को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. इस फोटो में फराह खान अक्षय कुमार के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल अक्की इन दिनों राजस्थान में हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. राजस्थान के रणथम्भौर किले में हाउसफुल 4 के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे कोरियोग्राफ फराह खान ही कर रही हैं. हमेशा कि तरह तरह अक्षय कुमार गाने की शूटिंग के लिए फिल्म के सेट पर जल्दी पहुंच गए और उन्होंने वहां फराह खान के साथ एक फन सेल्फी भी क्लिक की. फराह खान और अक्षय कुमार की यह फोटो इसी वक्त की है.
फराह खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा भी है- हमेशा कि तरह हम दोनों यानि मैं और अक्षय सेट पर पहले पहुंच गए… बता दें कि फराह खान ने इससे पहले कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल के साथ भी हाउसफुल 4 के सेट से कई फोटो शेयर कर चुकी हैं. बता दें कि साजिद नाडियावाला द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की फिल्म यह फिल्म हाउसफुल सीक्वल की चौथी फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख तो इससे पहले तीनों फिल्मों में मौजूद थे लेकिन बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा पहली बार हाउसफुल के सीक्वल में नजर आएंगे.
पूजा हेगड़े ने वाइट हॉट सेक्सी बिकिनी में दिया गजब का पोज फैंस बोले वॉव
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…