Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण के साथ रैंप वॉक से बचने के लिए क्या रणबीर कपूर ने बनाया बीमारी का बहाना?

दीपिका पादुकोण के साथ रैंप वॉक से बचने के लिए क्या रणबीर कपूर ने बनाया बीमारी का बहाना?

मिजवान फैशन शो में रैंप वॉक करने से रणबीर कपूर और दीपिरका पादुकोण ने मना कर दिया था. वजह थी उनकी खराब सेहत जिसके बाद फैशन शो की डेट को आगे खिसका दी. उसके तुरंत बाद ही खबर आई की रणबीर कपूर को टायफॉइ़ड हो गया. लेकिन अब रणबीर कपूर को एक शूट करते देखा गया हैं जिसकी फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
  • April 10, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हाल ही में खबर आईं थी कि एक्स कपल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपनी तबीयत खराब होने के चलते मनीष मल्होत्रा के लिए मिजवान फैशन वीक में रैंप वॉक करने से मना कर दिया था. फैशन शो से जुड़े एक सोर्स ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि रणबीर और दीपिका की तबीयत खराब होने के चलते फैशन शो की डेट को आगे बढ़ा दी गई हैं. जब दोनों ठीक होंगे तभी वह मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करेंगे. उसके एक दिन बाद खबर आईं की रणबीर कपूर को टॉयफाइड हो गया हैं. और उन्हें एक विशेष आहार पर रखा गया है और जिम करने पर रोक लगाया है, जब तक वहठीक नहीं हो जाते. लेकिन बीमारी के बावजूद, रणबीर अपने बाकी काम को पूरा करने में लग गए हैं और आज उन्होंने एक एड के लिए शूटिंग की.

फैंस अब इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं आखिर रणबीर टॉयफाइड से इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए या फिर मिजवान फैशन वीक की डेट को आगे बढ़ाने के पीछे कोई और कारण था. ब्रेक-अप के बावजूद, रणबीर और दीपिका अच्छे दोस्त बने रहे हैं. उन्होंने दो फिल्मों में एक साथ काम किया है ये जवानी है दीवानी और तमाशा. ब्रेकअप के बाद भी उन्होंने साथ में फिल्म की और फैंस को उनकी कैमेस्ट्री भी पसंद आईं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें रणबीर दीपिका के लिए फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का गाना उन्हें डेडिकेट कर रहे थे. दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर भी देखा गया जहां रणबीर नेदीपिका को गले लगाया. लेकिन दीपिका ने रणबीर को गले लगाने का कोई प्रयास नहीं किया, हालांकि एक पल के लिए उन्होंने रणबीर की तरफ हाथ जरुर बढ़ाया.

https://www.instagram.com/p/BhYuwn5g91y/?utm_source=ig_embed

मिजवान फैशन शो में रैंपवॉक करने से दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने किया मना, ये है वजह

रुक सकती है फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग, रणबीर कपूर को हुआ टाइफाइड !

Tags

Advertisement