• होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की फिल्म Sikandar का बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा कलेक्शन, क्या ईद पर बनेगा नया रिकॉर्ड?

सलमान खान की फिल्म Sikandar का बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा कलेक्शन, क्या ईद पर बनेगा नया रिकॉर्ड?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन 30.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, 'सिकंदर' की कमाई में दूसरे दिन यानी आज ईद पर जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है.

sikandar day 1 collection, salman khan
inkhbar News
  • March 31, 2025 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। पहले दिन 30.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने मजबूत ओपनिंग दर्ज की. हालांकि इसके बावजूद यह साल की सबसे बड़ी हिट विक्की कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही। ‘छावा’ अब तक 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी हुई है और इसको लेकर लगातार लोगों के मन में सवाल बने हुए है कि क्या ‘सिकंदर’, ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

ईद पर जबरदस्त कमाई की उम्मीद

बॉक्स ऑफिस ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘सिकंदर’ की कमाई में दूसरे दिन यानी आज ईद पर जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईद के दिन शानदार एडवांस बुकिंग हुई है, जिससे फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आने की संभावना है। मनोज देसाई, जो गैटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर के ओनर हैं, उन्होंने बताया कि ईद के लिए बुकिंग तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा, “हमने अतिरिक्त शो जोड़े हैं, क्योंकि फैंस इस मौके पर सलमान की फिल्म मिस नहीं करना चाहते। ईद के दिन फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ तक पहुंच सकता है।”

वहीं ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का भी मानना है कि ईद का फायदा ‘सिकंदर’ को मिलने वाला है। उन्होंने कहा, “सलमान के फैंस इसे देखने जरूर जाएंगे, जिससे दूसरे दिन कलेक्शन दोगुना हो सकता है।”

फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, रश्मिका का किरदार जल्दी खत्म होने से उनके फैंस थोड़े निराश हुए हैं। क्रिटिक्स की राय भी मिली-जुली रही है और कहानी को एवरेज बताया गया है। इसके बावजूद, सलमान की स्टार पावर के चलते फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब इस क्रिकेटर को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा…? IPL मैच में साथ आए नजर