CID: भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित क्राइम ड्रामा शो ‘सीआईडी’ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार खबर नए एसीपी आयुष्मान की धमाकेदार एंट्री को लेकर है. जिसने शो के प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी है. इस नए किरदार को लोकप्रिय अभिनेता पार्थ समथान निभा रहे हैं और उनकी एंट्री के साथ ही शो में नया ट्विस्ट आ गया है.

नए एसीपी आयुष्मान की धमाकेदार शुरुआत

‘सीआईडी’ के हालिया एपिसोड में एक नया चेहरा सामने आया है. एसीपी आयुष्मान. यह किरदार पार्थ समथान ने बखूबी निभाया है, जिन्हें ‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शोज से खूब पहचान मिली है. शो में उनकी एंट्री स्टाइलिश और दमदार अंदाज में हुई है. एक सीन में जब पंकज पूछता है. ‘कौन हो तुम?’ तो आयुष्मान भारी-भरकम आवाज में जवाब देता है. ‘तुम्हारा नया एसीपी.’ इस डायलॉग ने दर्शकों का ध्यान तुरंत खींच लिया.

पार्थ का किरदार न केवल नया है बल्कि यह शो में एक ताजा ऊर्जा लेकर आया है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीन्स को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. हालांकि कुछ प्रशंसकों को यह बदलाव पचाना मुश्किल हो रहा है.

एसीपी प्रद्युमन की अनुपस्थिति

‘सीआईडी’ की पहचान रहे एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम इस समय शो से दूर हैं. 27 सालों तक इस किरदार ने दर्शकों के दिलों पर राज किया. हाल के एपिसोड्स में उनके किरदार को एक बम धमाके में मृत दिखाया गया, जिसने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह केवल कहानी का ट्विस्ट है और शिवाजी साटम जल्द ही वापसी कर सकते हैं.

इस बीच नए एसीपी आयुष्मान की एंट्री ने कहानी को नया मोड़ दे दिया है. पार्थ समथान ने एक इंटरव्यू में कहा एसीपी प्रद्युमन जैसे बड़े किरदार की जगह लेना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ये एक नया कैरेक्टर है और नई कहानी है. उनकी यह बात दर्शकों के बीच उत्साह और उत्सुकता दोनों पैदा कर रही है.

शो में क्या हुआ गड़बड़?

एसीपी आयुष्मान की एंट्री के साथ ही ‘सीआईडी’ की कहानी में कई सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशंसकों का कहना है कि नए किरदार ने शो की पुरानी केमिस्ट्री को थोड़ा प्रभावित किया है. दया (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) जैसे किरदारों के साथ आयुष्मान की जोड़ी अभी पूरी तरह जम नहीं पाई है. कुछ दर्शकों को लगता है कि यह बदलाव शो के मूल स्वाद को बदल सकता है.

यह भी पढे़ं- गंजी खोपड़ी पर नए बाल उगाने के लिए ये 4 घरेलू बूटियां रामबाण, हेयर ग्रोथ में लाएंगी तेजी!