नई दिल्ली: सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आ रही है. सुपरस्टार की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस आया. बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो उस शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उसे धमकाने की कोशिश की. आइए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड स्टार सलमान खान मुंबई के दादर इलाके में शूटिंग कर रहे थे. एक्टर की शूटिंग साइट पर अवैध तरीके से एक शख्स घुस गया था. लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी. इसी बीच सेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स से वो अनजान शख्स भिड़ गया. इसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने लगा और बोला, बिश्नोई को बोलूं क्या?’ इससे पूरे सेट पर हड़कंप मच गया. तुरंत सुरक्षा गार्डों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस टीम संदिग्ध को पूछताछ के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले आई है. मुंबई पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान कर मामले की जांच कर रही है. अज्ञात व्यक्ति पुलिस हिरासत में है. इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. इस मामले में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.
सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की इसी साल 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी. जिसके बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सुपरस्टार को सरकार की ओर से Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा मिली हुई है. एक्टर के घर के बाहर भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है.
सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. धमकियों के बाद भी सलमान ने अपना काम जारी रखा है. जहां पहले वह कड़ी सुरक्षा के बीच अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग पर लौटे, वहीं उन्होंने सिंघम अगेन के लिए एक कैमियो भी शूट किया. इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग भी जारी रखी है. काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद चल रहा है. सुपरस्टार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिश्नोई समुदाय द्वारा पूजे जाने वाले काले हिरण का शिकार किया था. लॉरेंस बिश्नोई कई बार कह चुके हैं कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लें तो वह उन्हें माफ कर देंगे.
Also read…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…