ये क्या पूरा बॉलीवुड सड़कों पर, महाराष्ट्र सरकार के विरोध में

नई दिल्ली : आप सभी ने मजदूरों की हड़ताल जरूर सुना होगा। हड़ताल असल जिंदगी में बहुत गहरा प्रभाव डालती हैं। माल-सामान की आवा-जाही ठप हो जाता हैं,चीजों की कीमत में अचानक उछाल आने लगते हैं। ऐसा ही एक हड़ताल पूरा बॉलीवुड ने महाराष्ट्र सरकार के विरोध में किया था। आइए जानते है क्या है पूरा मामला

क्या था पूरा मामला?

मामले की बात करें तो साल 1986 में महाराष्ट्र सरकार ने मूवी टिकट पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाना शुरू कर दिया था। ऐसे में पूरा बॉलीवुड जनता के समर्थन में उतर आया और सभी ने टिकट के दाम कम करवाने के लिए सड़कों पर हड़ताल कर दी। ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है जब बॉलीवुड के बड़े नाम किसी ऐसे मकसद के लिए एक साथ आए और सड़कों पर उतरे। इसमें राज कपूर, देव आनंद, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रणधीर कपूर, अनिल कपूर समेत कई बड़े कलाकार भी शामिल थे।

वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Retro 2 (@star_retro2)

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंस्टग्राम पर @star_retro2 के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर होते ही 156 K लाइक्स मिल गए है और इसी वीडियो को 2M लोग देख चुके हैं।

 

200 फिल्मों का प्रोडक्शन रुका

इस हड़ताल से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ। करीब 200 फिल्मों का प्रोडक्शन कुछ दिनों के लिए रुका रहा और करीब 1.5 लाख लोगों ने काम करना बंद कर दिया। इस हड़ताल ने उस समय विदेशी लोगों का भी ध्यान खींचा और पूरी दुनिया में खबर फैल गई। मामले को शांत करने के लिए अभिनेताओं की एक कमेटी बनाई गई। इसमें अमिताभ बच्चन और सुनील दत्त को अध्यक्ष चुना गया। सरकार ने टिकटों पर सालाना टैक्स 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ कर दिया, लेकिन कुछ कलाकार इस हड़ताल से खुश नहीं थे। इसके बाद कहा जाता है कि कई कलाकारों के बीच अनबन हो गई।

यह भी पढ़ें :-

Review: कहां शुरू कहां खतम में कैसा रहा ध्वनि भानुशाली का प्रदर्शन 

टीआरपी रेटिंग में अनुपमा ने कई शोज़ को पछाड़ा, बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो 

न सिन्दूर, न मंगलसूत्र, शादी के बाद पहली बार अलग अंदाज में दिखीं नवविवाहित दुल्हन अदिति राव हैदरी  

Tags

" Bollywood NewActors Bollywoodbollywoodinkhabarinkhabar HINDI NEWS
विज्ञापन