• होम
  • मनोरंजन
  • A Real Encounter की कहानी में होगा भरपूर सस्पेंस, दिखेगा कोर्टरूम का ड्रामा

A Real Encounter की कहानी में होगा भरपूर सस्पेंस, दिखेगा कोर्टरूम का ड्रामा

नई दिल्ली: देशभर में 15 नवंबर को रिलीज़ हो रही थ्रिलर फिल्म “ए रियल एनकाउंटर” दर्शकों के सामने पुलिस एनकाउंटर पर आधारित एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। इस फिल्म को सबीर शेख द्वारा निर्देशित किया गया है और प्रदीप चुड़ीवाल के मैकनील इंजीनियरिंग लिमिटेड के बैनर तले इसे बनाया गया है. इसमें शाहबाज़ […]

A Real Encounter (1)
inkhbar News
  • November 14, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: देशभर में 15 नवंबर को रिलीज़ हो रही थ्रिलर फिल्म “ए रियल एनकाउंटर” दर्शकों के सामने पुलिस एनकाउंटर पर आधारित एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। इस फिल्म को सबीर शेख द्वारा निर्देशित किया गया है और प्रदीप चुड़ीवाल के मैकनील इंजीनियरिंग लिमिटेड के बैनर तले इसे बनाया गया है. इसमें शाहबाज़ खान ने एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का दमदार किरदार निभाया है।

ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स

ए रियल एनकाउंटर की मुख्य भूमिका में शाहबाज़ खान के साथ एहसान खान, मुश्ताक खान, रज़ा मुराद, अली खान, हिमायत आलम अली, अखिलेश वर्मा, ब्रतूति गांगुली, अनिल नागरथ, राकेश पुजारा, संगीता सिंह, ऋषिकेश तिवारी, अमृत दुजारी और कलीम अख्तर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। बता दें फिल्म का प्लाट प्रदीप चुड़ीवाल ने तैयार किया है और इसका ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स और सस्पेंस से भरे सीन्स देख कर दर्शक काफी एक्साइटेड है। रज़ा मुराद का डायलॉग, ये एनकाउंटर नकली है, काफी पॉपुलर हो रहा है.

A Real Encounter

हिंदी के अलावा इस भाषा में होगी रिलीज

इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे हिंदी के साथ-साथ गुजराती में भी रिलीज किया जाएगा, ताकि इसे अधिक से अधिक दर्शक देख सकें। फिल्म की कहानी में कोर्टरूम ड्रामा भी शामिल है, जिसमें पुलिसकर्मियों के जीवन में आने वाली एथिकल चैलेंज को दर्शाया जाएगा। इतना ही नहीं यह दर्शकों को पुलिस अधिकारियों की मानसिक उलझनों से रूबरू करवाएगा।

कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

निर्देशक सबीर शेख ने फिल्म के ज़रिए माता-पिता को एक अहम संदेश देने का प्रयास किया है. बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, ताकि वे सही मार्ग पर आगे बढ़ें। मुश्ताक खान फिल्म में मुस्कान के पिता की भावुक भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अनिल नागरथ एक पॉलिटिशियन के रूप में समाज के कई पहलुओं को सामने लाते है. ए रियल एनकाउंटर 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जो एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है.

ये भी पढ़ें: मेरे करण अर्जुन आएंगे…सालों बाद थिएटर्स में फिर से धमाल मचाएगी आइकॉनिक फिल्म ‘करण अर्जुन’