नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती रही हैं। इन अफवाहों का मुद्दा उनके बीच अफेयर और लिंकअप की खबरें रही हैं। हालांकि दोनों सितारों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब नीलम ने एक शो में इन अफवाहों को खारिज करते हुए इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फेबुलस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइफ शो में नीलम ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते की खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया है। नीलम का कहना था कि दोनों के बीच कभी कोई अफेयर नहीं था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लिंकअप की अफवाहें बस मीडिया का हिस्सा थीं। उस समय कोई भी खुलकर कुछ नहीं कहता था और जो भी अच्छा लगता, वही छाप दिया जाता था। नीलम ने यह भी बताया कि वह और गोविंदा एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे और सिर्फ साथ में काम करते थे, जिस वजह मीडिया ने उन्हें जोड़ दिया।
नीलम कोठारी ने उस वक्त की फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति को याद करते हुए कहा कि सेलेब्स प्रेस से डरते थे और कोई भी अफवाह या लिंकअप की खबरें आसानी से फैल जाती थीं। अभिनेत्री ने आगे कहा, अगर आप किसी के साथ 2-3 फिल्में करते थे, तो यह समझा जाता था कि आप डेटिंग कर रहे हैं। वहीं यह अफवाहें उस वक्त और भी तूल पकड़ रही थी जब गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नीलम से शादी करना चाहते थे और उन्होंने नीलम की तारीफ करते हुए कहा था कि वह चाहते थे कि उनकी पत्नी सुनीता खुद को बदलकर नीलम जैसी बनें। हालांकि, नीलम ने अब इन सभी अफवाहों को सिरे से नकारते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि दोनों के बीच कभी कोई अफेयर नहीं था।
ये भी पढ़ें: आधी उम्र गुजारने के बाद श्वेता तिवारी ने अपने से छोटे एक्टर से की तीसरी शादी! दूल्हे ने खोल दी पोल
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…