Advertisement

स्त्री 2 और भेड़िया का क्या है कनेक्शन, फिल्म का रहस्य जान उड़ जाएंगे होश

मुंबई: साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्त्री 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बार फिल्म में हॉरर, सस्पेंस और रोमांस का तड़का पहले से भी ज्यादा देखने को मिलेगा। इस बार ‘स्त्री 2’ में ‘स्त्री कल आना’ की जगह ‘सरकटे’ राक्षस का आतंक छाया रहेगा। इस सुपरनैचुरल […]

Advertisement
स्त्री 2 और भेड़िया का क्या है कनेक्शन, फिल्म का रहस्य जान उड़ जाएंगे होश
  • August 13, 2024 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्त्री 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बार फिल्म में हॉरर, सस्पेंस और रोमांस का तड़का पहले से भी ज्यादा देखने को मिलेगा। इस बार ‘स्त्री 2’ में ‘स्त्री कल आना’ की जगह ‘सरकटे’ राक्षस का आतंक छाया रहेगा। इस सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड है।

प्रेमिका का इंतजार

फिल्म में राजकुमार राव एक बार फिर से विक्की के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी खोई हुई प्रेमिका का इंतजार कर रहा है। उसकी यह प्रतीक्षा तब खत्म होती है जब अंजान लड़की यानी श्रद्धा कपूर वापस चंदेरी गांव लौट आती है। इसके अलावा, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, सुनिता रजवार और अपारशक्ति खुराना भी अपने पहले वाले किरदारों में नजर आएंगे

Stree 2 Advance Booking

फिल्म में नया ट्विस्ट

फिल्म में इस बार तमन्ना भाटिया के किरदार शमा को लेकर एक नया ट्विस्ट जोड़ा गया है। ‘आज की रात’ के गाने में तमन्ना के हॉट मूव्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में तमन्ना का किरदार एक लड़की शमा का है, जिसे ट्रेलर में एक अलौकिक शक्ति द्वारा घसीटा जाता दिखाया गया है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में भेड़िया और स्त्री का भी कनेक्शन देखने को मिलेगा। हाल ही में रिलीज हुआ रोमांटिक गाना ‘खूबसूरत’ इस कनेक्शन को दर्शाता है। फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन भास्कर के रूप में नजर आएंगे, जो स्त्री से रोमांस करते दिखेंगे, जबकि राजकुमार उर्फ विक्की भी श्रद्धा के किरदार को पटाने की कोशिश करेंगे।

Stree 2 Tamannaah Bhatia

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक सरकटे नामक सिरहीन राक्षस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चंदेरी के छोटे से शहर में महिलाओं का अपहरण करता है। शहर के लोग इस राक्षस से डरे हुए हैं, और विक्की, रुद्र, जना, बिट्टू और श्रद्धा का किरदार मिलकर इसे रोकने का प्लान बनाते हैं। ट्रेलर के अंत में रुद्र खुलासा करता है कि यही सरकटे राक्षस था जिसने स्त्री को एक गुस्सैल आत्मा में बदल दिया था। इस दौरान विक्की इस राक्षस का सामना करने के लिए ‘स्त्री’ की मदद लेने का फैसला करता है। अब आगे की कहानी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। बात दें, यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने अपने पति को बताया क्रिमनल,कहा तुम्हारे जैसा इंसान को जीने का हक नहीं

Advertisement