क्या है रेणुकास्वामी मर्डर केस, जिस पर दायर हुई 3991 पन्नों की चार्जशीट

बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा समेत 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने बताया कि इस चार्जशीट में 231 गवाहों के बयान समेत टेक्निकल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत शामिल हैं। बता दें, यह चार्जशीट 3991 पन्नों की है. वहीं इसे 24वें ऐडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में जमा किया गया है।

17 लोग गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने जानकारी दी कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में तीन मुख्य चश्मदीद गवाह हैं, जिनमें से 27 गवाहों ने अदालत में बयान दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टावर लोकेशन से यह साबित होता है कि वे क्राइम लोकेशन पर मौजूद थे। इसके अलावा, एफएसएल रिपोर्ट से यह भी पुष्टि हुई है कि कुछ आरोपियों के कपड़ों पर रेणुकास्वामी के खून के धब्बे पाए गए हैं, जिनमें पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं।

हत्याकांड का मुख्य आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पवित्रा गौड़ा को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। जांच में यह पाया गया है कि उन्होंने अन्य आरोपियों को उकसाया और इस अपराध की साजिश रची। पुलिस ने एक बयान में बताया कि गवाहों, तकनीकी, वैज्ञानिक और घटनास्थल साक्ष्यों के आधार पर 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें, रेणुकास्वामी का शव पार्किंग शेड से बरामद किया गया था. वहीं चार्जशीट में शव की तस्वीरों का विवरण भी दिया गया है। यह तस्वीरें एक आरोपी के मोबाइल से मिली थीं, जो अन्य आरोपियों को भेजी गई थीं। पुलिस ने मामले से जुड़े सभी सबूतों को अदालत में पेश किया है. बता दें, इससे संबंधित कपड़े, जूते और पैसे भी बरामद किए गए हैं।

अश्लील मैसेज और तस्वीरें

रेणुकास्वामी ने पवित्रा गौड़ा को इंस्टाग्राम के फर्जी खाते से अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजी थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सहायक पवन को इस बारे में बताया। पवन ने दर्शन को सूचित किया और फिर दर्शन ने रेणुकास्वामी को बेंगलुरु बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख और फरीद खान ने किया ‘विस्फोट’, देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

Tags

darshanPavithra Gowdarenuka swamy case updaterenuka swamy murderrenuka swamy murder caserenukaswamy caserenukaswamy case updatesrenukaswamy murder caserenukaswamy newssouth industry
विज्ञापन