Advertisement

What is MCOCA law : क्या है मकोका कानून, जिसके राडार के नीचे आने से बच गईं जैकलीन और नोरा

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही पिछले कुछ महीनों से ‘स्कंबैग’ सुकेश चंद्रशेखर के केस को लेकर चर्चा में हैं। ऐसी खबरें हैं कि पुलिस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई चाहती है लेकिन कानूनी प्रकोष्ठ ने हरी झंडी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी जेल से […]

Advertisement
What is MCOCA law : क्या है मकोका कानून, जिसके राडार के नीचे आने से बच गईं जैकलीन और नोरा
  • January 24, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही पिछले कुछ महीनों से ‘स्कंबैग’ सुकेश चंद्रशेखर के केस को लेकर चर्चा में हैं। ऐसी खबरें हैं कि पुलिस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई चाहती है लेकिन कानूनी प्रकोष्ठ ने हरी झंडी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी जेल से धोखाधड़ी का मायावी जाल फैलाने वाले ‘घोटाले’ सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया समेत 11 के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम 1999) के तहत आरोपपत्र दायर किया गया है.

आरोप पत्र दिसंबर 2021 में पटियाला हाउस कोर्ट के सामने भी पेश किया गया था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही पर मकोका लगाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन लीगल सेल ने इसे मंजूर नहीं किया। राय थी कि दोनों को गिफ्ट भी दिए गए। जिस पैसे से उपहार दिया जा रहा है, उसे जानना जरूरी नहीं है। इस तरह दोनों मकोका जैसे कड़े कानून के दायरे से बच गए हैं.

मकोका क्या है?

मकोका यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम। जिसके तहत संगठित अपराध में शामिल अपराधियों की जांच की जाती है. 90 के दशक में महाराष्ट्र में अपराध और अपराधी दोनों ही जीवित रहे। तब एक ऐसे कानून की आवश्यकता थी जो संगठित अपराधों को रोकने में मदद करे। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने मकोका बना दिया है. कानून 1999 में उन अपराधों को रोकने के लिए अधिनियमित किया गया है जो अकेले करना संभव नहीं है और जिनके लिए योजना बनाने की आवश्यकता होती है।

2002 में दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में मकोका लागू किया। इसे बेहद सख्त और सख्त कानून कहा जाता है। IPC की धाराओं में जब किसी के खिलाफ केस दर्ज होता है तो अपराधी उसे तोड़कर भाग जाते हैं, लेकिन मकोका के तहत नामजद होने पर अपराधी को आसानी से जमानत नहीं मिलती. कहा जाता है कि यह कानून आदतन अपराध करने वाले अपराधियों के सिंडिकेट को तोड़ने में सक्षम रहा है।

WHO on Omicron: क्या सबको ओमिक्रोन होगा, WHO का आया जवाब

U.S. Orders tomm Embassy Staff: अमेरिका ने वह डिप्लोमेट्स के परिवारों से यूक्रेन छोड़ने को कहा, सैन्य विकल्पों पर किया विचार

Tags

Advertisement