Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए क्या है करणी सेना जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवत को लेकर देश भर में काटा बवाल

जानिए क्या है करणी सेना जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवत को लेकर देश भर में काटा बवाल

पद्मावती से पद्मावत हो चुकी संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर जमकर बवाल काटने वाली करणी सेना अचानक ही चर्चा में आई. कई लोगों ने पहली बार इसका नाम सुना. ऐसे में बता दें कि करणी सेना दरअसल 2006 में कुछ बेरोजगार राजपूत युवाओं द्वारा बनाया गया संगठन है.

Advertisement
करणी सेना
  • January 24, 2018 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद आखिरकार रिलीज हो रही है. इस विवाद में जो संगठन सबसे अधिक चर्चा में रहा वो था करणी सेना जिसे लेकर लोगों के मन कई बार सवाल उठा होगा कि करणी सेना आखिर है क्या? इस संगठन के बनने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल साल 2006 में कुछ राजपूत युवक जो कि बेरोजगार थे, उन्होंने मिलकर करणी सेना का गठन किया. वही करणी सेना आज के समय में राजस्थान में इस समुदाय का चेहरा बन गई. हालांकि फिलहाल ये कई भागों में बंट चुकी है जिनमें से अजीत सिंह ममदोली के नेतृत्व वाली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समिति, लोकेंद्र सिंह कालवी के नेतृत्व वाली श्री राजपूत करणी सेना, और सुखदेव सिंह गोगामेदी के नेतृत्व वाली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सबसे ज्यादा सक्रिय और प्रभावी हैं. राजस्थान के शेखावती क्षेत्र में रहने वाले छात्र इस संगठन के कट्टर समर्थक हैं.

हालांकि इस सभी संगठनों में राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के कारण मतभेद हैं और ये अधिक राजपूतों के अपने- अपने पक्ष में करना चाहते हैं. लेकिन फिल्म पद्मावत को लेकर ये सभी धड़े एक ओर से इसका विरोध करते दिखाई पड़े. बता दें कि करणी सेना ने फिल्म पद्मावत में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान के खिलाफ बताकर उसे लंबे समय तक घेरे रखा और अब भी कई जगह इसको लेकर विवाद बरकरार है.

गौरतलब है कि पद्मावत विवाद से पहले करणी सेना साल 2006 में तब चर्चा में आई थी जब श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ का विरोध किया था. उस समय भी उनका आरोप था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसी कारण ये फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं हुई थी.

पद्मावत विवाद: देश भर में हो रहे बवाल का जिम्मेदार कौन संजय लीला भंसाली या करणी सेना?

पद्मावत की कमाई को विवाद से बचाने फैन्स का फोटो बनाने पर उतरे दीपिका, रणवीर और शाहिद

https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c&t=32s

https://www.youtube.com/watch?v=UlBN4eR9ozM&t=1293s

Tags

Advertisement