What is High Grade metastatic Cancer: सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही है. सोनाली ने ट्वीट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी और इस समय वो न्यूयॉर्क में इस बीमारी का इलाज करा रही हैं तो हाई ग्रेड कैंसर आखिर है क्या. आईए जानते हैं क्या ये जानलेवा बीमारी है.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें हाई ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर हो गया है जिसके इलाज के लिए वो इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. सोनाली ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने फैंस को एक दुख भरी खबर सुनाई है. उन्होंने लिखा, ‘हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी. लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई.’इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं. मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं और ख़ुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं.’ सोनाली बेंद्रे जिस बीमारी से जूझ रही हैं क्या है वो हाई ग्रेड कैंसर.
क्या है हाई ग्रेड कैंसर…
https://www.youtube.com/watch?v=7qudvf-Qd00