नई दिल्ली : आपने फिल्मी दुनिया के कई यूनिवर्स के बारे में सुना होगा. इनमें अधिकांश हॉलीवुड से संबंधित हैं जिसमें मार्वल, डीसी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में भी कई यूनिवर्सल फिल्में हैं. जिनमें से इस समय पठान की चर्चा जोरों पर है. पठान को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म यश फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. तो आइए जानते हैं कौन सी हैं इससे पहले की फिल्में जो बॉलीवुड के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रहीं।
सबसे पहले जान लेते हैं कि ये फिल्मों का यूनिवर्स क्या होता है. दरअसल ये एक दुनिया है जहां पर कई कहानियां एक दूसरे से जुड़ी होती हैं. हर कहानी पर आपको एक अलग फिल्म भी देखने को मिल जाएगी. अर्थात इन फिल्मों का टाइमलाइन, किरदार, जगह, कहानी आदि एक साथ जुड़े होते हैं. दुनिया भर में ऐसे कई फिल्मी यूनिवर्स फेमस हैं. इन्हीं में से अब एक स्पाई यूनिवर्स भी है.
दरअसल पठान केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि ये यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की ‘टाइगर’ फिल्म से हुई थी. अब तक इस सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं और तीसरी पाइपलाइन में है. ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर भी इसी का एक हिस्सा है. जहां अब सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि ये तीनों फिल्में किसी ना किसी तरह से एक दूसरे से कनेक्ट होने जा रही हैं. ख़बरों की मानें तो पठान ना केवल शाहरुख़ की फिल्म है बल्कि यश राज फिल्म्स का बहुत बड़ा स्पाई यूनिवर्स प्रोजेक्ट है. हालांकि इस बात को लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.
स्पाई मतलब जासूस. बता दें, साल 2012 में आई सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर में दोनों स्टार्स बतौर जासूस नज़र आए थे. इसके बाद साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर स्टारर फिल्म वॉर में भी स्पाई एजेंट की कहानी दिखाई गई थी. इसके बाद पठान फिल्म की कहानी भी इसी तरह के स्पाई को दिखाती है. ऐसे में फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि इस फिल्म में ऋतिक भी दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि अब इस यूनिवर्स की चार फिल्में आ चुकी हैं और अब सभी फिल्मों की कहानी आपस में कनेक्ट भी होने लगी है. बता दें, इसी यूनिवर्स में फाइटर फिल्म की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…