Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या होता है ब्लाइंड आइटम: वो बला है ब्लाइंड आइटम जिससे डरते हैं देश और दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी

क्या होता है ब्लाइंड आइटम: वो बला है ब्लाइंड आइटम जिससे डरते हैं देश और दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी

आज कल मीडिया में चाहे वो प्रिंट हो इलेक्टॉनिक या फिर वेबसाइट सभी जगह पर ब्लाइंड आइटम का चलन बढ़ गया है. इसे साफ शब्दों में गॉसिप कॉलम भी कहा जा सकता है. हालांकि गॉसिप कॉलम में हम सेलिब्रिटी की पहचान कई बार बता देते हैं लेकिन ब्लाइंड आइटम में हवा में तीर मारने जैसी खबर होती है. राजनीति से लेकर खेल जगत और मनोरंजन में सबसे ज्यादा ब्लाइंड न्यूज जैसी खबरें आपको मिल जाएंगी.

Advertisement
What is blind items
  • January 4, 2018 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्ली : इन दिनों ब्लाइंड आइटम की चर्चा जोरों पर है. दरअसल ब्लाइंड आइटम तब ज्यादा रोशनी में आया जब सोनम कपूर ने ट्विटर के जरिए इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई. सोनम कपूर और करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग में एक साथ काम कर रही हैं. कुछ दिनों पहले एक न्यूज वेवसाइट के ब्लाइंड कॉलम में ये खबर पब्लिश हुई कि वीरे की वेडिंग में काम करने वाली दो एक्ट्रेस के बीच चल रही है कैटफाइट. तभी से ब्लाइंड आइटम ज्यादा चर्चा में आया. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा ने भी ब्लाइंड आइटम को लेकर अपना विरोध जताया है. आप सोच रहे होंगे कि ये ब्लाइंड आइटम है जिसको लेकर बॉलीवुड में मचा है इतना हंगामा तो चलिए विस्तार से बताते हैं ब्लाइंड आइटम के बारे में और क्यों हर सेलिब्रिटी इससे खौफ खाता है. 

दरअसल आज कल मीडिया में चाहे वो प्रिंट हो इलेक्टॉनिक या फिर वेबसाइट सभी जगह पर ब्लाइंड आइटम का चलन बढ़ गया है. इसे साफ शब्दों में गॉसिप वाली खबरें भी कहा जा सकता है. हालांकि गॉसिप कॉलम में हम सेलिब्रिटी की पहचान कई बार बता देते हैं लेकिन ब्लाइंड आइटम हवा में तीर मारने जैसी खबर होती है.ब्लाइंड आइटम खबरों में आपको सेलिब्रिटी के बारे में जो खबर है वो बताई जाती है लेकिन उसकी पहचान बताने के बदले हिंट दिया जाता है कि उस सेलिब्रिटी ने कुछ दिन पहले ये किया था या कुछ साल पहले वो किया था. राजनीति से लेकर खेल जगत और मनोरंजन में ब्लाइंड न्यूज जैसी खबरें आपको मिल जाएंगी. ब्लाइंड आइटम का अविष्कार सबसे पहले 1839-1920 में विलियम डीआल्टन मान ने किया था जो प्रकाशक थे. हालांकि उन्होंने गलत उद्देश्य के साथ इसकी शुरूआत की थी और वो ब्लाइंड आइटम के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करते थे.

ब्लाइंड आइटम का एक हालिया उदाहरण हम आपको देते हैं. विदेश पहुंची बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड से 5 जनवरी को बर्थडे पर करेंगी सगाई. इस खबर में एक्ट्रेस और एक्टर की पहचान नहीं बताई गई है लेकिन रीडर को इतना हिंट दे दिया गया कि उसे समझ आ गया कि खबर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बात हो रही है. हालांकि ब्लाइंड आइटम की भी वजह होती है क्योंकि जहां आग लगी होती है धुंआ वहीं उठता है. सेलिब्रिटी कई बार रिलेशनशिप और रिश्ते छुपाए रहते हैं. लेकिन ब्लाइंड आइटम के जरिए ऐसे रिश्ते बाहर आ जाते हैं पर बिना नाम बताए. आपको खबर में हिंट पर हिंट मिलती है जिससे आप अनुमान लगाएं कि ये कौन हो सकता है या सकती है लेकिन नाम नहीं बताया जाता. ब्लाइंड आइटम में वैसे आम तौर पर सच्ची खबरें ही छपती हैं लेकिन कई बार इसका गलत इस्तेमाल भी होता है.

काला हिरण शिकार मामले की अंतिम सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान खान

ब्लाइंड आइटम को लेकर परिणीति चोपड़ा का भड़का गुस्सा कहा फिमेल एक्ट्रेस के बीच नहीं होती कोई कैटफाइट

 

Tags

Advertisement