बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स 2 ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी की इस बेव सीरीज को दर्शक बेहद चाव से देख रहे हैं. हर किसी के दिमाग में बस दो ही नाम है गणेश गायतोंडे और सरताज साहब हैं. सेक्रेड गेम्स का ये सीजन पहले से और बेहतरीन है. पहला सीजन में 8 एपिसोड आए थे तो वहीं दूसरे सीजन में भी 8 एपिसोड हैं. इस सीजन में गुरुजी का रोल पंकज त्रिपाठी प्ले कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी का अभिनय सेक्रेड गेम्स 2 में शानदार है. पंकज त्रिपाठी अहम् ब्रह्मास्मि जब बोलते हैं तो उसे उनके फॉलोअर्स भी दोहराते हैं. आप सभी के जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि अहम् ब्रह्मास्मि का आखिर क्या मतलब है.
क्या है अहम् ब्रह्मास्मि:
अहम् ब्रह्मास्मि शब्द को हिंदू दर्शन शास्त्र में एक प्रमुख स्तंभ की तरह माना जाता है. अहम् का मतलब है मैं जो कभी वीरान नहीं हो सकता, वहीं ब्रह्मा का अर्थ सदा-पूर्ण होता है और अस्मि का अर्थ है हूं. यह मुख्य महावाक्यों में से एक है, जो कि महान कथन के रूप में जाना जाता है. मूल रूप से अहम् ब्रह्मास्मि, मैं ब्रह्म हूं या मैं परमात्मा हूं का अनुवाद है. अहम् ब्रह्मास्मि ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल आत्मा की संपूर्णता के साथ एकता का वर्णन करने के लिए किया जाता है.
बता दें पंकज त्रिपाठी सेक्रेड गेम्स का हिस्सा नहीं थी सीजन 2 में सैफ अली खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा पंकज त्रिपाठी के अभिनय को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी का गुरुजी अवतार इस सीजन को दिलचस्प किरदार है.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…