नई दिल्ली: बिग बॉस 18 को लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है. इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. जैसे-जैसे शो के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे इससे जुड़ी खबरें भी आ रही हैं, जो उत्सुकता को और भी बढ़ा रही हैं. कभी रिलीज डेट को लेकर, कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर तो कभी होस्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहे हैं. इसी बीच ‘बिग बॉस 18’ को लेकर एक ऐसी धमाकेदार खबर आ रही है जिसे सुनकर हमारी तरह आप भी हैरान रह जाएंगे.
‘बिग बॉस 18’ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लोग इसे देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. कॉन्टेस्ट्स के हर दिन नए नाम सामने आ रहे हैं. अब एक और नाम सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वह भारत की पहली AI सुपरस्टार नैना अवतार हैं. ‘बिग बॉस’ से जुड़ी खबरों की ताजा अपडेट देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने ट्वीट किया है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस मेकर्स ने नैना अवतार को अप्रोच किया है.
नैना अवतार कौन हैं. वह भारत की पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं, जो मेटा लैब्स (AML) की निर्माता हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इसे AI की मदद से बनाया गया है. नैना उत्तर प्रदेश के झाँसी शहर की एक मशहूर फैशन मॉडल हैं, जिनका सपना एक्टिंग है और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए नैना मुंबई आ गई हैं. मालूम हो कि नैना कई फैशन ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं, उन्होंने मार्केटिंग में भी अपनी पहचान बनाई है. इंस्टाग्राम पर नैना की फैन फॉलोइंग भी कमाल की है, इसका अंदाजा उनके फॉलोअर्स से लगाया जा सकता है जो 168,000 से ज्यादा हैं.
यह शो 5 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. शो का प्रोमो भी आ चुका है जिसमें थीम का भी खुलासा किया गया है. इस बार की थीम अतीत, वर्तमान और भविष्य होगी. इसके अलावा होस्ट के नाम की भी घोषणा कर दी गई है जो कि सलमान खान हैं. कुछ प्रतियोगियों के नाम भी सामने आ गए हैं जो इस प्रकार हैं. हालांकि अभी तक इन नामों की पुष्टि नहीं हुई है.
1. समीरा रेड्डी, मानसी श्रीवास्तव,
2. चाहत पांडेय, सुरभि ज्योति
3. दीपिका आर्या, शहीर शेख
4. अंजलि आनंद, डॉली चायवाला और अनीता हसनंदानी
5. धीरज धूपर, दलजीत कौर और कनिका मान
Also read…
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पेरेंट्स को लोगों ने मारे थे खूब ताने, ऐसे मिली सफलता
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…