Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड की असली ‘दामिनी’ का देखिये क्या हो गया हाल

बॉलीवुड की असली ‘दामिनी’ का देखिये क्या हो गया हाल

अक्सर हम देश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और उसे दामिनी के नाम से बुलाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये दामिनी कौन है. कहां से आया ये नाम. तो जानिए इस रिपोर्ट में असली दामिनी की कहानी. जो आवाज बनती है देश की हर उस लड़की की जिसके साथ होती है नाइंसाफी.

Advertisement
bollywood-damini
  • July 31, 2018 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जब भी देश में महिला अत्याचार की कोई घटना होती है, तो उससे जुड़े विरोध प्रदर्शनों में दामिनी के नाम की किसी ना किसी वजह से चर्चा जरूर होती है. दामिनी नाम ऐसी दुखियारियों का प्रतीक बन गया है, जो ऐसी घटनाओं के खिलाफ पुरजोर हिम्मत के साथ खड़ी होती है. ऐसे में जिस किरदार दामिनी की वजह से ये चर्चा होती है, उस दामिनी के बारे में भी जानने की सबको उत्सुकता होती कि बॉलीवुड की असली दामिनी यानी मीनाक्षी शेषाद्रि इन दिनों कहां है और क्या कर रही हैं.

एक दौर था जब अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर और सनी देओल तक के लिए वो लकी मानीं जाती थी. शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती, हीरो, घायल, घातक और दामिनी जैसी फिल्में लोगों को आज भी याद है. लेकिन घातक करने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड से ही नहीं भारत से ऐसी गायब हुईं कि सालों तक दोबारा नहीं दिखीं.

1995 में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी करने के बाद मीनाक्षी अमेरिका के टैक्सास में शिफ्ट हो गईं थीं. अब सोशल मीडिया आने के बाद वो फिर से थोड़ा एक्टिव हुई हैं. खासतौर पर माधुरी दीक्षित की बॉलीवुड में वापसी के बाद ऐसी कई एक्ट्रेस एक्टिव हुईं, जो विदेश में सैटल हो चुकी थीं. पूजा बत्रा ने भी किस्मत आजमाई तो, मुमताज अपनी बेटी के लिए कोशिश कर रही हैं, लेकिन मीनाक्षी शेषाद्रि केवल उन लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं, जो उनके सच्चे फैन हैं.

आज बॉलीवुड की ये असली दामिनी कैसी दिखती हैं, किस हाल में हैं, कहाँ हैं, जानने के लिए देखिये ये वीडियो रिपोर्ट..

जिंदगी के सफर में तन्हा हुई मासूम दामिनी, अब नहीं रहा सीने से सटाकर पालने वाला बाप

Video: जब भरी महफिल में राजेश खन्ना के ‘जय जय शिव शंकर गाने पर अचानक झूमने लगीं डिंपल कपाड़िया

https://youtu.be/3NE5w10zV8g

Tags

Advertisement