Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या हुआ जो सातवें आसमान पर पहुंचा मनोज मुंतशिर गुस्सा, अक्षय कुमार को दे दी धमकी

क्या हुआ जो सातवें आसमान पर पहुंचा मनोज मुंतशिर गुस्सा, अक्षय कुमार को दे दी धमकी

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही विवादों में घिर गया है। मंगलवार को जियो स्टूडियो ने फिल्म के गाने का टीजर जारी किया। टीजर में गायक बी प्राक और संगीतकार तनिष्क बागची का नाम दिया गया, लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर का उल्लेख नहीं किया गया।

Advertisement
Manoj Muntashir, Akshy kumar, skyforce
  • January 8, 2025 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 19 hours ago

मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स’ का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही विवादों में घिर गया है। गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने गाने के टीजर में उनका क्रेडिट न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। मनोज ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर गुस्से से भरा पोस्ट लिखा और फिल्म के निर्माताओं को कड़ी चेतावनी दी है।

क्या है विवाद

मंगलवार को जियो स्टूडियो ने फिल्म के गाने का टीजर जारी किया। टीजर में गायक बी प्राक और संगीतकार तनिष्क बागची का नाम दिया गया, लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर का उल्लेख नहीं किया गया। हालांकि फिल्म की टीम ने कैप्शन में उन्हें टैग किया, लेकिन इसके बावजूद मनोज ने इसे अनदेखी और उनका अपमान करार दिया।

मनोज की धमकी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मनोज ने निर्माताओं जियो स्टूडियो, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा, “यह गाना न केवल गाया और कंपोज्ड किया गया है, बल्कि इसे लिखने वाले ने अपना खून-पसीना बहाया है। शुरुआती क्रेडिट से राइटर का नाम हटाना बिरादरी के प्रति गहरा अनादर दिखाता है। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो मैं गाने से अपना नाम वापस ले लूंगा और इस मुद्दे को कानूनी तौर पर उठाऊंगा।”

गाने के क्रेडिट पर विवाद

टीजर में जहां तनिष्क बागची और बी प्राक का नाम प्रमुखता से दिखाया गया. वहीं मनोज का नाम न होने से यह विवाद खड़ा हो गया। गाना बुधवार को रिलीज होने वाला है, लेकिन अगर मनोज को क्रेडिट नहीं दिया गया, तो यह मामला और भी गरमा जाएगा। हलांकि फिल्म की टीम ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर मनोज की पोस्ट के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि ‘स्काईफोर्स’ की टीम इसे मामले को कैसे संभालती है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होगा ये बॉलीवुड कपल, बनेंगे शाहरुख खान के पड़ोसी

Advertisement