मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल समेत इन दिनों मुंबई में कई सितारे दुर्गा पूजा में शामिल हो रहे हैं और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं हाल ही में काजोल को परिवार और इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ सांताक्रूज स्थित नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में देखा गया। इस दौरान काजोल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें काजोल गुस्से में दिखाई दे रही हैं और लोगों को पंडाल से दूर जाने के लिए कह रही हैं.
बता दें दुर्गा पूजा पंडाल में कुछ लोग जूते पहनकर अंदर प्रवेश कर रहे थे, जिससे काजोल काफी नाराज हो गईं। काजोल ने मौके पर मौजूद लोगों से शिष्टाचार बनाए रखने की अपील की। इसी दौरान वायरल वीडियो में काजोल को गुस्से में देखा जा सकता है, जहां वह जूते पहने हुए लोगों को पंडाल से दूर जानके लिए कह रही है। वहीं काजोल ने सभी से दुर्गा पूजा पंडाल जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की लापरवाही को अनादरपूर्ण माना और लोगों से नियमों का पालन करने के साथ-साथ संस्कृति का सम्मान करने को कहा.
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में काजोल लोगों से कहती हैं, “आपने जूते पहने हैं, कृपया एक तरफ हो जाएं। यह एक पूजा स्थल है, कृपया इसका सम्मान करें। जो भी जूते पहने हुए हैं, उन्हें निकाल दें। यह एक पवित्र स्थान है और इसका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने साफ शब्दों में लोगों से पंडाल के शिष्टाचार का पालन करने की अपील की और आखिर में धन्यवाद कह कर अपनी बात खत्म की। वहीं जब काजोल ने यह अपील की, तब उनकी बहन तनीषा मुखर्जी और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पास में ही मौजूद थीं। काजोल ने यह भी कहा कि लोग बैरिकेड्स पर न धकेलें, क्योंकि इससे उन्हें खुद चोट लग सकती है।
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, वकील का सामने आया बयान
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…