Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ऐसा क्या हुआ, जो अरशद वारसी का हाथ छोड़ भाग खड़ी हुईं उनकी पत्नी

Video: ऐसा क्या हुआ, जो अरशद वारसी का हाथ छोड़ भाग खड़ी हुईं उनकी पत्नी

अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हर दिल में जगह बनाने वाले अरशद वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी पत्नी उनका हाथ छोड़ भाग खड़ी होती नजर आ रही हैं.

Advertisement
What happened, Arshad warsi's wife left his hand and run, see video
  • April 14, 2018 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली: फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अरशद वारसी को चाहने वालों की कमी नहीं है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने एक फ्रैंड की पार्टी से निकलते दिखाई दे रहे हैं और फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ते हैं हालांकि किसी स्टार को देखने के बाद उनके फैंस का कुछ यही अंदाज होता है लेकिन इस वीडियो में अरशद की पत्नी का भाग खड़े होना दरअसल खबर तो ये है. 

अरशद वारसी के साथ सेल्फी लेने के लिए जैसे ही उनके फैंस भागते हुए आए वैसे ही उनकी पत्नी मारिया गोरेती पति को छोड़ भाग खड़ी हुईं. उनका ऐसा करना बनता भी है क्योंकि फैंस को सेल्फी जो लेनी थी, उन्हें किसी और चीज का ध्यान कहां रहता है. आपको बता दें अरशद अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूजी हैं लेकिन जिस फिल्म में वो नजर आते हैं उनकी कॉमेडी और अंदाज से जान आ जाती है.

गोलमाल की हर सीरीज में अरशहद नजर आ चुके हैं. गोलमाल अगेल में उनकी कॉमेडी बेहतरीन रही. वहीं मुन्ना भाई में उनका सर्किट किरदार आज भी हर किसी हो हंसा देता है. इश्कियां में बब्बन के रोल में उन्होंने बेहतरीन काम किया. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘टोटल धमाल’, ‘फ्रॉड सैंया’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ शामिल हैं, जिनमें वे फिर से कॉमिक अंदाज में दिखेंगे. ‘टोटल धमाल’ उनकी ‘धमाल’ सीरीज की ही अगली फिल्म है जबकि ‘भैयाजी सुपरहिट’ में वे सनी देओल के साथ हंगामा करते दिखेंगे.

https://www.instagram.com/p/BhekN5oBWU5/?taken-by=voompla

अक्षय कुमार ने केसरी के लेटेस्ट लुक के साथ फैन्स को दी बैसाखी की शुभकामनाएं

शाहरुख खान जीरो की शूटिंग के लिए हर रोज चॉपर से भरते हैं उड़ान, एक दिन का खर्च सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Tags

Advertisement