Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या कहा था वॉइस मैसेज में तुनिषा ने अपनी मां को ? हुआ खुलासा

क्या कहा था वॉइस मैसेज में तुनिषा ने अपनी मां को ? हुआ खुलासा

मुंबई। छोटे पर्दे की टैलेंटेड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया था। बता दें , वह उस वक्त महज 20 साल की ही थी। एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जानकारी के मुताबिक , […]

Advertisement
Tunisha Sharma Suicide Case
  • January 8, 2023 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। छोटे पर्दे की टैलेंटेड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया था। बता दें , वह उस वक्त महज 20 साल की ही थी। एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जानकारी के मुताबिक , एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद उनकी मां से पता चला कि तुनिषा अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान संग ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। लेकिन , शीजान की फैमिली ने आरोप लगाया था कि तुनिषा की मां एक्ट्रेस को कंट्रोल करती थीं और उसके ऊपर दवाब बनाती थी । अब एक्ट्रेस की मां ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है ।

तुनिषा का वॉइस मैसेज आया सामने

बता दें , तुनिषा शर्मा की मां ने एक निजी टीवी चैनल को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में तुनिषा शर्मा के वॉइस मैसेज के बारे में जानकारी दी। वनीता शर्मा ने बताया है कि, ये 21 दिसंबर 2022 की ही बात है, जब उन्होंने तुनिषा को व्हाट्सऐप पर उसके पेट डॉग नॉडी के साथ अपनी तस्वीरें भेजी थी। इस फोटो को देखते ही तुनिषा बेहोश हो गई थीं, क्योंकि उनकी मां को डॉगी बिलकुल पसंद नहीं थे। रिपोर्ट के अनुसार , तुनिषा ने अपनी मां को एक वॉइस मैसेज भी भेजा था, जिसमें उन्होंने बोला था, “मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती हूं कि मैं आपको कितना ज़्यादा प्यार करती हूं , मम्मा आई लव यू. आप मेरे लिए वो सब कर देते हो, जो मैं आपको बोलती हूं. थैंक यू सो मच मेरी जान. मैं जल्द ही घर वापस आ जाउंगी। ”

तुनिषा की मां पर लगाए थे आरोप

जानकारी के मुताबिक , शीजान खान की फैमिली ने तुनिषा शर्मा की मां पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। बता दें , उन्होंने आरोप लगाया था कि, तुनिषा की मां उन्हें कंट्रोल करती थी और दवाब बनाती थी। वो पैसों के लिए तरसातीथी। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि तुनिषा पर कई बार हाथ भी उठाया था। लेकिन , तुनिषा की मां ने इन सभी आरोपों को पूरे तरीके से खारिज कर दिया है। तुनिषा की मां का कहना था कि वो उनकी इकलौती बेटी थी और उन्हें तुनिषा के पिता से वादा किया था कि वह हमेशा उसे खुश रखेंगी और उसका हमेशा साथ देंगी। इसके साथ ही पैसे न देने के आरोप पर तुनिषा की मां ने बताया कि उन्होंने पिछले 3 महीने में तुनिषा को 3 लाख रुपये दिए थे , जो शायद एक्ट्रेस ने शीजान की फैमिली पर खर्च किए थे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement