• होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर इलाहाबादिया मुद्दे पर ये क्या बोल गए एआर रहमान, मुंह खुलता है तो…

रणवीर इलाहाबादिया मुद्दे पर ये क्या बोल गए एआर रहमान, मुंह खुलता है तो…

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का हाल ही म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया गया. म्यूजिक एल्बम लॉन्च के समय विक्की कौशल ने एआर रहमान से पूछा कि वह अपने संगीत को किसी इमोजी से व्यक्त करना चाहें तो कौन सी इमोजी चुनेंगे। इस पर रहमान ने कहा जिसमें मुंह पर ताला लगा हो.

Chhaava, Vicky kaushal, AR Rahaman
inkhbar News
  • February 13, 2025 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का हाल ही म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया गया. लेकिन इस लॉन्च इवेंट के दौरान ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान ने रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो को लेकर कुछ बोल दिया, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए. इसी बीच आइए जानते है कि इवेंट के दौरान ऐसा क्या हुआ.

विक्की कौशल ने पूछा सवाल

म्यूजिक एल्बम लॉन्च के समय विक्की कौशल ने एआर रहमान से पूछा कि वह अपने संगीत को किसी इमोजी से व्यक्त करना चाहें तो कौन सी इमोजी चुनेंगे। इस पर रहमान ने हंसते हुए कहा, “मैं उस इमोजी का इस्तेमाल करूंगा, जिसमें मुंह पर ताला लगा हो।” उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में कहा, “मुझे लगता है कि बीते दो दिनों में हमने देख लिया है कि जब मुंह खुलता है, तो क्या-क्या हो सकता है। इसलिए चुप रहना ही बेहतर है।”

इवेंट में छाया सन्नाटा

एआर रहमान का यह जवाब सुनकर कुछ पल के लिए माहौल में सन्नाटा छा गया, लेकिन फिर विक्की कौशल और वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। रहमान ने यह बयान उस समय दिया, जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का एक शो विवादों में घिरा हुआ है। बता दें इस शो में की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। वहीं अब एआर रहमान के ऐसे जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि म्यूजिशियन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है.

विक्की कौशल का सपना

हालांकि म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान एआर रहमान ने ‘छावा’ फिल्म के कुछ गाने लाइव परफॉर्म किए और पियानो भी बजाया। विक्की कौशल ने रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनका सपना था कि एक दिन उनकी फिल्म का म्यूजिक रहमान तैयार करें और ‘छावा’ के जरिए यह सपना पूरा हुआ है. वहीं लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया को बताया अपना स्वामी, सरेआम किया प्यार इजहार, कौन है ये लड़की?