Inkhabar logo
Google News
'चक दे ​​इंडिया' और हिंदू-मुसलमान पर अन्नू कपूर ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल?

'चक दे ​​इंडिया' और हिंदू-मुसलमान पर अन्नू कपूर ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल?

नई दिल्ली: ‘मंडी’, ‘उत्सव’ और ‘मिस्टर’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार काम के लिए मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर. ‘इंडिया’ अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अन्नू हाल ही में कभी प्रियंका चोपड़ा तो कभी रामायण को लेकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. अब एक बार फिर अन्नू कपूर ने ऐसा बयान दिया है जिससे सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है. 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे ​​इंडिया’ हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है. फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग हो या सपोर्टिंग कास्ट का काम, हर चीज की खूब तारीफ हो रही है. अब इस फिल्म पर अन्नू कपूर ने तीखी टिप्पणी की है.

जानें क्या बोले अन्नू कपूर?

फिल्म की ओर इशारा करते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि शाहरुख खान का किरदार कबीर खान कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था. उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर शाहरुख के चरित्र को मुस्लिम में बदल दिया. उन्होंने कहा, ‘चक दे ​​इंडिया में मुख्य किरदार मशहूर कोच नेगी साब पर आधारित है लेकिन भारत में वे एक मुस्लिम को अच्छे किरदार में दिखाना चाहते हैं और एक पंडित का मजाक उड़ाना चाहते हैं.’

सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू

इतना ही नहीं अन्नू कपूर ने आगे कहा, ‘यह कोई पुरानी बात है, जहां वे गंगा-जमुनी तहजीब यानी हिंदू-मुस्लिम एकता के विचार का इस्तेमाल इस पर लेबल लगाने के लिए करते हैं.’अब अन्नू कपूर के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू कर दी है. कई यूजर्स ने जहां अन्नू का समर्थन किया तो वहीं कई लोगों ने फिल्म पर ऐसे कमेंट करने के लिए अन्नू कपूर की खिंचाई भी की.

Also read…

फिल्म कंगुवा के लुक के कारण बॉबी देओल बन गए सनसनी, तेलुगू राज्यों में पकड़ कर ली मजबूत 

Tags

annu kapoorannu kapoor on chak de indiaannu kapoor statementchak de indiachak de india controversyhindu-musliminkhabarinkhabar latest newstoday inkhabar hindi news
विज्ञापन