बॉलीवुड में जब सुपरस्टार्स की बात होती है तो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है। ये सितारे आलीशान जिंदगी जीते हैं और करोड़ों के मालिक हैं। हाल ही में एक सुपरस्टार का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वो आदिमानव के अवतार में नजर आ रहे हैं।
मुंबई :आदिमानव के रूप में नजर आ रहा है शख्स वायरल वीडियो में एक शख्स आदिमानव जैसे कपड़े पहने, लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। उसकी हालत ऐसी है कि पहचान पाना मुश्किल है कि वो कौन है। ये शख्स बग्गी खींचते हुए भी नजर आ रहा है और लोग उसे आम आदमी समझकर नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में घूम रहा शख्स एक सुपरस्टार है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आदिमानव के वेश में सड़कों पर घूम रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि आमिर खान हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आमिर खान के इस लुक के लिए तैयार होने का वीडियो और तस्वीरें सामने आईं। तस्वीरों में आमिर खान बालों की विग और दाढ़ी लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं आमिर के वायरल वीडियो पर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
To Ye Caveman Amir Khan Tha BC 😲😲
But Why ? pic.twitter.com/fRgDB6cEhr
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) January 29, 2025
बता दें कि आमिर खान लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। हालांकि, उनके प्रोडक्शन हाउस के तले फिल्में बन रही हैं। आमिर की नेटवर्थ की बात करें तो फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक, एक्टर 1862 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें :-