नई दिल्ली:अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को रिलीज हुए आज दस दिन हो चुका है. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी थी. हालांकि, वीकडेज शुरू होते ही फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन दूसरे वीकेंड में फिर से फिल्म की कमाई बढ़ी थी.सिंघम […]
नई दिल्ली:अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को रिलीज हुए आज दस दिन हो चुका है. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी थी. हालांकि, वीकडेज शुरू होते ही फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन दूसरे वीकेंड में फिर से फिल्म की कमाई बढ़ी थी.सिंघम अगेन की कमाई से जुड़े 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितनी कमाई की है.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त सिंघम अगेन है. फिल्म ने 10वें दिन 11.02 करोड़ रुपये की कमाई की है. सक्निल्क पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार फिल्म की कुल कमाई 204.27 करोड़ रुपये हो गई है.
बता दें सिंघम अगेन अजय देवगन की चौथी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. वहीं इससे पहले गोलमाल अगेन, अनसंग वॉरियर तान्हाजीऔर ददृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
सिंघम अगेन बजट और मुनाफा?
सिंघम अगेन का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है और फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 295 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसका मतलब फिल्म अभी भी मुनाफे से कोसों दूर है और अपना बजट निकालने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़े:मुझे कोई हिला नहीं सकता’ तलाक के 4 महीने बाद नताशा ने किस पर साधा निशाना