मुंबई: टीवी की जानी- पहचानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’ और ‘सीता रामम’ जैसी कई फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है और अब उन्होंने फिल्म ‘आंख मिचोली’ से कॉमेडी शैली में भी हाथ आजमाया है. साथ ही इस फिल्म में परेश रावल भी मुख्या किरदार में नजर आए हैं. साथ ही मृणाल ठाकुर ने ‘आंख मिचोली’ के बाद भी आगे कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छा को जाहिर किया है.
फिल्म में अभिनेता परेश रावल के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ ये एक तरह से कॉमेडी स्कूल में रहने जैसा था, वो भी इस फायदे के साथ जिसमें उनसे सीखने के साथ-साथ उस सीखने का भुगतान भी मिला है ‘. बता दें कि मृणाल के अनुसार हर सीन में एक सीखने की प्रक्रिया थी. जिसमें कॉमेडी शैली में वो और उनके को-स्टार अभिमन्यु दसानी दोनों ही नए थे. साथ ही मृणाल ने आगे कहा कि ‘हम हमेशा लाइनों पर ही कायम रहेंगे. हालांकि परेश रावल जी ने हमें ये सिखाया कि आपको लाइनें रटने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको सिर्फ प्रवाह में बोलना है और अगर आप एलर्ट नहीं रहेंगे तो कोई और इसे ले कर चला जाएगा’.
बता दें कि कॉमेडी को लेकर मृणाल ने अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताएं भी शेयर कीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा मजाक पसंद नहीं है, जिसमें किसी को अपमानित किया जाए और किसी की शारीरिक बनावट का मजाक उड़ाया जाए. साथ ही मृणाल ने कहा कि इस किस्म के अपमानित करने वाले मजाक को वो खुद हैंडल नहीं कर पाती हैं, और इस पर कई बार ऐसीरियेक्ट कर देती हैं. जिसकी उम्मीद नहीं होती और इसके अलावा उन्हें राजनीतिक चुटकुले भी पसंद नहीं हैं.
Aarya Season 3 Review: सुष्मिता को इला अरुण और इंद्रनील से मिली चुनौती, जानें क्या है पूरा माज़रा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…