Advertisement

Mrunal Thakur: मृणाल ने परेश रावल के साथ काम करने के अनुभव को किया शेयर, जानें क्या कहा

मुंबई: टीवी की जानी- पहचानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’ और ‘सीता रामम’ जैसी कई फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है और अब उन्होंने फिल्म ‘आंख मिचोली’ से कॉमेडी शैली में भी हाथ आजमाया है. साथ ही इस फिल्म में परेश रावल भी मुख्या किरदार में नजर […]

Advertisement
Mrunal Thakur: मृणाल ने परेश रावल के साथ काम करने के अनुभव को किया शेयर, जानें क्या कहा
  • November 3, 2023 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: टीवी की जानी- पहचानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’ और ‘सीता रामम’ जैसी कई फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है और अब उन्होंने फिल्म ‘आंख मिचोली’ से कॉमेडी शैली में भी हाथ आजमाया है. साथ ही इस फिल्म में परेश रावल भी मुख्या किरदार में नजर आए हैं. साथ ही मृणाल ठाकुर ने ‘आंख मिचोली’ के बाद भी आगे कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छा को जाहिर किया है.

Mrunal Thakur talks about her journey from TV to films and her upcoming projects | Filmfare.com

अभिनेत्री ने कहा

फिल्म में अभिनेता परेश रावल के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ ये एक तरह से कॉमेडी स्कूल में रहने जैसा था, वो भी इस फायदे के साथ जिसमें उनसे सीखने के साथ-साथ उस सीखने का भुगतान भी मिला है ‘. बता दें कि मृणाल के अनुसार हर सीन में एक सीखने की प्रक्रिया थी. जिसमें कॉमेडी शैली में वो और उनके को-स्टार अभिमन्यु दसानी दोनों ही नए थे. साथ ही मृणाल ने आगे कहा कि ‘हम हमेशा लाइनों पर ही कायम रहेंगे. हालांकि परेश रावल जी ने हमें ये सिखाया कि आपको लाइनें रटने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको सिर्फ प्रवाह में बोलना है और अगर आप एलर्ट नहीं रहेंगे तो कोई और इसे ले कर चला जाएगा’.

बता दें कि कॉमेडी को लेकर मृणाल ने अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताएं भी शेयर कीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा मजाक पसंद नहीं है, जिसमें किसी को अपमानित किया जाए और किसी की शारीरिक बनावट का मजाक उड़ाया जाए. साथ ही मृणाल ने कहा कि इस किस्म के अपमानित करने वाले मजाक को वो खुद हैंडल नहीं कर पाती हैं, और इस पर कई बार ऐसीरियेक्ट कर देती हैं. जिसकी उम्मीद नहीं होती और इसके अलावा उन्हें राजनीतिक चुटकुले भी पसंद नहीं हैं.

Aarya Season 3 Review: सुष्मिता को इला अरुण और इंद्रनील से मिली चुनौती, जानें क्या है पूरा माज़रा

Advertisement