Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनाक्षी सिन्हा, दलजीत दोसांझ, करण जौहर और रितेश देशमुख की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज

सोनाक्षी सिन्हा, दलजीत दोसांझ, करण जौहर और रितेश देशमुख की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज

Welcome To New York trailer: सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर काफी दमदार और कॉमेडी भरा है. फिल्म में करण जौहर, बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता और राणा डग्गुबती भी होंगे. फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क 23 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Welcome To New York trailer
  • January 22, 2018 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा, दलजीत दोसांझ, करण जौहर और रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वेलकम टू न्यूयॉर्क 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को देख कर आप हंस हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. ट्रेलर तो दमदार है ही फिल्म में भी धमाकेदार कॉमेडी बेस्ड 3डी मूवी है. दलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा दमदार पंच मारते हुए ट्रेलर में नजर आ रहे हैं तो वहीं रितेश देशमुख और करण जौहर अपनी कॉमेडी टेलेंट से लोगों को हसां रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ये टाइम है लाफ्टर थेरेपी का.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी ट्विटर भी वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर लॉन्च किया. सलमान खान ने ट्विटल पर लिखा कि हो गया तुम सब लोगों का. ये लो देख लो इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर. इस 3D कॉमेडी फिल्म में करण जौहर, बोमन ईरानी, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, दिलजीत दोसांझ, लारा दत्ता और राणा डग्गुबती भी होंगे. फिल्म की कहानी इंडिया में रह रहे दो यंगस्टर्स की है जो खुद के लिए बेहतर जीवन की तलाश में है. अचानक हुई इनकी न्यूयॉर्क ट्रिप इनकी जिंदगी किस तरह बदल देता है इसे कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म का डायरेक्शन चकरी तोलेति ने किया है. चकरी इससे पहले ‘बिल्ला 2’, ‘इनाडु’ और ‘उन्नईपोल ओरुवन’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं करण जौहर बॉम्बे वलवेट के बाद एक बार फिर एक्टिंग करने का प्रयार करने वाले हैं. भारत की पहली 3डी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म को पूजा फिल्म के बैनर तले बन रही है.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/955382210118475776

फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का वीडियो पोस्टर रिलीज,सलमान खान के साथ डबल रोल में हंसाने आ रहे हैं करण जौहर

सलमान खान से शादी की खबर पर खुलकर बोलीं कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर

Tags

Advertisement