मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा अपनी फिल्म डार्लिंग्स में हम्जा के किरदार से इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म उन्होंने आलिया भट्ट के एब्यूसिव हस्बैंड का किरदार निभाया था। जिसके बाद से उनकी अदाकारी की तारीफ हुई, इसी के साथ ही उनकी नेगेटिव छवि दर्शकों के जहन में बैठ गई है। हालांकि, एक अच्छी एक्टिंग के कारण उनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है. उनकी अदाकारी की वजह से दूर-दूर से उनके लिए शादी के प्रपोजल आ रहे हैं.
बता दें कि एक्टर विजय वर्मा हाल ही में मिर्जापुर 3 की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपना उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसपर लगातार उनकी शादी के लिए रिश्ते आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुद विजय ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने वेडिंग प्रपोजल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे लखनऊ की ही एक लड़की ने कमेंट किया कि, ‘अब आ ही गए हो तो घर आ जाओ, मेरे मम्मी-पापा से हमारी शादी की बात भी कर लेना।
वहीं, एक्टर विजय वर्मा के वीडियो पर वेडिंग प्रपोजल की कतारें लगी हुई हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा खास बात यह है कि एक्टर ने इन सभी प्रपोजल्स पर मजेदार जवाब दिए है. एक फीमेल फैन ने लिखा कि, ‘प्लीज आप पाकिस्तान आ जाओ और मेरे मां-पापा से भी शादी की बात कर लो’. इसके जवाब में विजय ने लिखा कि, ‘जैसे ही लखनऊ का शेड्यूल खत्म होगा तो पाकिस्तान आने का प्लान बनाता हूं. मिर्जापुर की शूटिंग तो होती रहेगी। दूसरी तरफ कनाडा की एक लड़की ने लिखा कि, ‘प्लीज फ्रांस आ जाओ, मेरा परिवार आपका इंतजार कर रहा है’. जिसके जवाब में विजय मजाकिया अंदाज में लिखते हैं कि, ‘मैं अपने पेरेंट्स से ही काफी कम मिल पाता हूं’.
इन सभी प्रपोजल्स के बीच मेल फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘ये क्या हो रहा है, विजय भाई इन लड़कियों को समझाओ कि तुम एक एक्टर हो कोई शादी डॉट कॉम नहीं’.
एक्टर विजय वर्मा ने रंगरेज, पिंक, राग देश, गली बॉय, गैंग ऑफ घोस्ट जैसी फिल्म में काम किया है. वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) में भी उन्होंने दमदार रोल किया है. वहीं हाल ही में आई ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) में उनकी अदाकारी की तो लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…