Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Planner: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी कराने वाले वेडिंग प्लानर ग्रुप की फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Planner: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी कराने वाले वेडिंग प्लानर ग्रुप की फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Planner: बॉलीवुड के 'बाजीराव-मस्तानी' यानी दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इटली के विला डेल बालबियानेलो में उन्होंने कोंकणी (14 नवंबर) और सिंधी (15 नवंबर) रिवाज से शादी की. दीपवीर के वेडिंग प्लानर ग्रुप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh wedding planner team
  • November 17, 2018 11:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Planner: बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं. 14 और 15 नवंबर को उन्होंने इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में शादी की. दीपवीर ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से दो बार शादी की. विला डेल बालबियानेलो में कई दिनों पहले से उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं. दिल्ली की वेडिंग प्लानर फर्म ‘द वेडिंग डिजाइन कंपनी’ को उनकी शादी की जिम्मेदारी दी गई थी. कंपनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर दीपिका-रणवीर के साथ एक फोटो शेयर की है.

फोटो में वेडिंग प्लानर ग्रुप के 3 पुरुष और 6 महिलाएं दिख रही हैं. कंपनी की मालकिन वंदना मोहन भी इस फोटो में हैं. ग्रुप के बीच में शादी के परिधानों में खड़े दीपिका-रणवीर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो तब खींची गई है जब कोंकणी रीति-रिवाज से यानी 14 नवंबर को उनकी शादी हुई. इस हाई-प्रोफाइल शादी को सफल कराना वेडिंग कंपनी के लिए किसी बड़े टास्क से कम नहीं था. कहा जाए तो ‘द वेडिंग डिजाइन कंपनी’ का यह अब तक का सबसे बड़ा असाइनमेंट था.

बताते चलें कि रविवार शाम तक दीपिका और रणवीर परिवार समेत भारत लौटेंगे. भारत लौटते ही परिवार 21 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले रिसेप्शन की तैयारियों में जुट जाएगा. दीपिका पादुकोण का परिवार बेंगलुरु में ही रहता है इसीलिए यहां 21 नवंबर को रिसेप्शन रखा गया है. इसके बाद दीपवीर ने 28 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए रिसेप्शन आयोजित किया है. माना जा रहा है कि उनके रिसेप्शन के लिए पूरा बॉलीवुड तैयार है. खासकर बॉलीवुड में रणवीर के दोस्तों ने इस दिन के लिए कुछ अलग तैयारियां कर रखी हैं. पिछले हफ्ते कॉफी विद करण-6 में कैटरीना कैफ ने कहा था कि वह दीपिका-रणवीर की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BqSBtQsFtha/

Ranveer Singh Haldi Ceremony Photo: हल्दी सेरेमनी में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ रणवीर सिंह ने की थी जमकर मस्ती, सामने आई फोटो

Tags

Advertisement