नई दिल्ली : हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के लिए फरवरी का महीना बहुत खास है। एक्ट्रेस ओटीटी से लेकर सिनेमा घरों में दिखाएंगी अपने एक्टिंग का जलवा । एक्ट्रेस की 24 फरवरी को फिल्म वलिमै सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। वलिमै फिल्म एक तमिल है, लेकिन ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ के स्टार अजीत कुमार के साथ दिखेंगी। लेकिन एक्ट्रेस की इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर वेब सीरीज मिथ्या रिलीज होने वाली है, मिथ्या वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ भाग्यश्री की बेटी अवंतिका (Avantika Daughter Of Bhagyashree) भी नजर आएंगी। अवंतिका का यह एक्टिंग डेब्यू है।
मिथ्या वेब सीरीज (Mithya Web Series) छह एपिसोड्स की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 18 फरवरी को प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। बीते बुधवार के दिन इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस वेब सीरीज की कहानी दार्जिलिंग में दिखायी है, जहां एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जूही विश्वविधालय में हिंदी लिटरेचर की प्रोफेसर के रोल में दिखेंगी। अवंतिका रिया नाम की स्टूडेंट का अभिनय कर रही है। रिया के निबंध को जूही पूरा कॉपी राइट बताती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में मनोवैज्ञानिक रूप से लड़ाई शुरू हो जाती है।
इस वेब सीरीज (Web Series) का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। बाकी कलाकारों में परमब्रत चटर्जी रजित कपूर और समीर सोनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इस सीरीज को लेकर निर्देशक सिप्पी ने बताया- “मिथ्या एक तनावपूर्ण और ड्रामा थ्रिलर सीरीज है, एक ऐसे कॉलेज में आगे चलती है, लेकिन यहाँ हर कैरेक्टर एक-दूसरे को अंततः खुद को चीट करता है।”
हुमा कुरैशी ने कहा, “जब मैं मिथ्या की कहानी पढ़ी थी, तो मैं उसी समय इस दुनिया और सभी लेयर्ड कैरेक्टर्स के प्रति आकर्षित हो गई थी। एक्ट्रेस के लिए एक हिंदी प्रोफेसर की भूमिका निभाना रोमांचक था, ये अनुभव मेरे लिए पहली बार है।” वहीँ दूसरी तरफ अवंतिका दसानी कही, “इस सीरीज पर काम करना मेरे लिए शुरूआती इंस्टीट्यूशन रहा. जैसे शानदार अभिनेताओं के साथ स्पेस शेयर करना, किसी सपने जैसा रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…