कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या? हादसा या साजिश? वेब सीरीज करेगी खुलासा

नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या उन काले दिनों में से एक है जो इतिहास में दर्ज़ किये गए हैं लेकिन उनका ज़िक्र काफी कम हुआ है. राजीव गांधी की हत्या के कई राज और कई सत्य खोलने के लिए अब वेब सीरीज बनने जा रही है. यह एक क्राइम […]

Advertisement
कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या? हादसा या साजिश? वेब सीरीज करेगी खुलासा

Riya Kumari

  • September 6, 2022 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या उन काले दिनों में से एक है जो इतिहास में दर्ज़ किये गए हैं लेकिन उनका ज़िक्र काफी कम हुआ है. राजीव गांधी की हत्या के कई राज और कई सत्य खोलने के लिए अब वेब सीरीज बनने जा रही है. यह एक क्राइम शो होने वाला है जिसमें राजीव गांधी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने की कहानी दिखाई जाएगी.

क्राइम बेस्ड होगी सीरीज

‘डोर’ और ‘इकबाल’ जैसी फिल्में बनाने वाले, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नागेश कुकुनूर राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़ी क्राइम वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं. इसमें राजीव गांधी हत्याकांड के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. बता दें, साल 1991 में देश के तत्काल युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की महज 40 की उम्र में हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या से पूरा देश स्तब्ध हो गया था. दुनिया भर में अपनी नयी पहचान बना रहे प्रधानमंत्री की हत्या पर यकीन कर पाना मुश्किल था. देश की राजनीति और इतिहास में इंटरेस्ट रखने वाले लोग आज भी उनकी हत्या को एक साजिश ही बताते हैं.

ये होगा नाम

हैरान कर देने वाले देश के सबसे बड़े हत्याकांड पर वेब सीरीज आने वाली है. इस वेब सीरीज का नाम ‘ट्रेल ऑफ एन असैसिन’ (Trail of An Assasin) होगा. अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज अनाउंस की है. यह एक क्राइम प्रोसीजरल शो होने जा रहा है. इसकी कहानी राजीव गांधी हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश करने और आरोपियों को पकड़वाने के इर्द-गिर्द घूमेगी. ये वेब सीरीज, अनिरुध्य मित्रा की किताब ‘नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असैसिन” पर आधारित है.

बताते चलें जल्द ही कंटेंट स्टूडियो काफी एक्साइटिंग प्रोजेक्ट की घोषणा कर चुका है. जहां आने वाले समय में तनाव, गांधी और स्कैम 2003 जैसी फिल्में सामने दिखाई देंगी. मालूम हो कंगना रनौत भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म लेकर आ रही हैं जिसके टीज़र ने सभी की होश उड़ा दिए थे. बहरहाल राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म के लिए कंटेंट स्टूडियो ने अनिरुध्य मित्रा की किताब के राइट्स भी हासिल कर लिए हैं.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement