मुंबई: We Women Want: मुंबई में हो रहे वी वीमेन वांट कॉन्क्लेव’ में जसपिंदर नरुला ने शिरकत की। इस दौरान नरूला ने दर्शकों के लिए अपना गाया हुआ गाना भी गुनगुनाया। आपको बता दें, जसपिंदर नरूला क्लासिक और सूफी प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी और पंजाबी इंडस्ट्री के लिए कई गाने गाए हैं। जब उनसे […]
मुंबई: We Women Want: मुंबई में हो रहे वी वीमेन वांट कॉन्क्लेव’ में जसपिंदर नरुला ने शिरकत की। इस दौरान नरूला ने दर्शकों के लिए अपना गाया हुआ गाना भी गुनगुनाया। आपको बता दें, जसपिंदर नरूला क्लासिक और सूफी प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी और पंजाबी इंडस्ट्री के लिए कई गाने गाए हैं।
उन्होंने जवाब दिया कि मैंने बहुत कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था। मैं शायद 7 या 8 वर्ष की थी जब मैंने गाना शुरू किया था। तब मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या कर रही हूं। लेकिन मेरे मां-बाप ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया है। उन्होंने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है। नरूला ने कहा कि मेरी मां भी एक सिंगर हैं इसलिए गाना मेरे खून में ही है। वो बताती है कि मेरे पिताजी पंजाबी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके है। मैं एक बार एक अलाप ले रही थी तब उनको मेरे गाने के टैलेंट के बारे में पता चला।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि क्योंकि मेरे माता-पिता म्यूजिक इंडस्ट्री से ही है। इसलिए वो मेरे फिल्म इंडस्ट्री में जाने से बेहद खुश नहीं थे क्योंकि उन्हे ऐसा लगता था कि महिलाओं के लिए ये इंडस्ट्री सुरक्षित नहीं है। नरूला ने कहा कि मेरे पिता जी की इच्छा थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊं तब फिल्म इंडस्ट्री में जाऊं। यही वजह है कि मैंने दिल्ली में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की और मैं पीएचडी में दाखिला लेने के बाद कनाडा चली गई थी। कनाडा से मेरी किस्मत मुझे मुंबई लेकर आई और मुझे गाना गाने का मौका मिला।
उत्तर: नरूला ने कहा कि मै हर दिन कुछ सीखती हूं, हर दिन आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलता है। मै हर दिन आपना डेली रूटीन फॉलो करती हूँ। नरूला ने कहा कि मैंने यह सीखा है कि जीवन में बहुत कुछ मिला करता है। इसके लिए शॉर्ट कट्स लेना जरूरी नहीं है और आपको लगातार मेहनत करनी है क्योंकि मेहनत से ही आपको भगवान सबकुछ देगा।
मैं कहना चाहूंगी कि हमें किसी चीज से घबराना नहीं चाहिए। शॉर्ट कट मत लीजिए, बस मेहनत कीजिए। मां को याद कीजिए, उनका ध्यान कीजिए और जो कुछ भी करना है उनपर न्योछावर कर दीजिए।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार