Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • We Women Want Conclave: ब्राइडल लुक को लेकर फैशन डिजाइनरों ने की बात, साझा किए विचार

We Women Want Conclave: ब्राइडल लुक को लेकर फैशन डिजाइनरों ने की बात, साझा किए विचार

मुंबई: We Women Want Conclave: आज कल फैशन को लेकर अलग ही होड़ मची हुई है। ऐसे में वी वीमेन वांट फेस्टिवल के खास मौके पर फैशन से जुड़ी तीन बड़ी हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। इस कार्यकर्म में खुशी शाह, अंजुल भंडारी और अर्चना कोचर मौजूद रही। इन्होंने आज के फैशन और ब्राइडल […]

Advertisement
We Women Want Conclave: ब्राइडल लुक को लेकर फैशन डिजाइनरों ने की बात, साझा किए विचार
  • March 18, 2023 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: We Women Want Conclave: आज कल फैशन को लेकर अलग ही होड़ मची हुई है। ऐसे में वी वीमेन वांट फेस्टिवल के खास मौके पर फैशन से जुड़ी तीन बड़ी हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। इस कार्यकर्म में खुशी शाह, अंजुल भंडारी और अर्चना कोचर मौजूद रही। इन्होंने आज के फैशन और ब्राइडल लुक को लेकर अपनी बात रखी।

फैशन क्या है ?

किसी भी बॉडी टाईप के हिसाब से फैशन को लेकर खुशी शाह का ये मतलब है कि भारत में साड़ी ये सोच कर नहीं बनी है कि इसे कौन पहन सकता है कौन नहीं पहन सकता। ऐसे में जब साड़ी के साथ ऐसा है तो सब तरीकों के कपड़ों के साथ क्यों नहीं है। आज सारे तरीके के कपड़े उपलब्ध हैं।

कैसा होना चाहिए ब्राइडल लुक

ब्राइडल लुक के बारे में बात करते हुए अंजुल भंडारी कहती है कि आज की लड़कियों को बताने आवश्यकता नहीं है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए। आज की महिलाएं अपने लहंगे बल्कि सारे कपड़ों को लेकर बहुत कलीयर रहती हैं उन्हें पता हैं कि क्या पहनना है।

कोचर ने कही ये बात

अर्चना कोचर ने कहा – पहले फैशन के नाम से पतले औऱ स्लीम लोगों को जोड़ा जाता था लेकिन आज वक्त बदल गया है। आज मोटे लोगों के लिए भी फैशन उतना ही जरुरी हो गया है जितना पतले लोगों के लिए है। ब्राइडल लुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी के कहने पर अपने लाइट लुक को बदल कर हैवी लुक के कपड़े पहना करती थी लेकिन आज वो अपने लाइट लुक के साथ ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करती हैं और वो किसी के कहने पर अपना लुक नहीं बदला करती है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Advertisement