Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू का मु्न्नाभाई बनने के लिए रणबीर कपूर को एक-दो नहीं देने पड़े 10 लुक टेस्ट, सामने आया वीडियो

संजू का मु्न्नाभाई बनने के लिए रणबीर कपूर को एक-दो नहीं देने पड़े 10 लुक टेस्ट, सामने आया वीडियो

रणबीक कपूर की संजू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा रही है. फिल्म की टीम ने नया मेकिंग वीडियो जारी किया है. फिल्म के लिए रणबीर को मुन्नाभाई जैसा बनाने के लिए हिरानी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. मुन्नाभाई के लिए रणबीर 10 लुक टेस्ट से गुजरे. फैंस भी रणबीर के मुन्नाभाई वाले लुक को खूब पसंद कर रहे है.

Advertisement
ranbir kapoor transformation into sanjay dutt munnabhai look
  • July 11, 2018 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त के जीवन पर बनी रणबीर कपूर की संजू में मुन्नाभाई का कैरेक्टर फैंस ने खूब पसंद किया. मुन्नाभाई जैसा बनने के लिए रणबीर कपूर को आठ से ज्यादा लुक टेस्ट से गुजरना पड़ा. फिल्म में रणबीर कपूर को संजय के मुन्नाभाई वाले लुक को दिखाने के लिए अपने चेहरे पर काफी मेहनत करनी पड़ी. संजू की टीम ने रणबीर कपूर कैसे मुन्नाभाई बनते हैं इसका मेकिंग वीडियो जारी किया है.

फिल्म में फैंस रणबीर को देख रहे हैं या असली संजय दत्त को इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हुआ. राजकुमार हिरानी फिल्म में रणबीर कपूर को मुन्नाभाई जैसा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. वह उनके लुक के साथ परफेक्शन चाहते थे इसीलिए उनके ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पूरी टीम ने उनके चेहरे पर कई प्रयास किए.

प्रोस्थेटिक्स के जरिए रणबीर के सिर और चेहरे पर संजय का मुन्नाभाई वाला लुक अपनाया गया. करीब आठ लुक टेस्ट से गुजरने के बाद हिरानी को रणबीर में दसवें लुक टेस्ट में परफेक्ट शॉट मिला और रणबीर भी अपने मुन्नाभाई वाले लुक के साथ खुश दिखे. संजू की सुपरहिट सफलता रणबीर कपूर के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट लेकर आया है.

फिल्म 300 करोड़ के करीब है जिसने हिरानी की पिछली फिल्मों की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो गए है और आज भी बॉक्स ऑफिस पर संजू का शो हाउसफुल है. वहीं संजय दत्त भी रणबीर कपूर की संजू देख हिरानी से सवाल कर बैठे हैं कि मुन्नाभाई 3 में उन्हें लेंगे या नहीं.

सुनील दत्त के इस खत के चलते परेश रावल ने संजू में निभाया उनका किरदार

बॉक्स ऑफिस पर संजू बंपर हिट तो महेश भट्ट और आलिया भट्ट के घर आधी रात पहुंचे रणबीर कपूर

Tags

Advertisement