प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने शनिवार 18 अगस्त को रोका कर अपने रिश्ते पर हमेशा के लिए मुहर लगा दी है. दोनों की सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. वहीं अब निक ने भी प्रियंका का एक डांस करता हुया वीडियो पोस्ट किया है जिसे देख निक के दिल में अपनी मंगेतर के लिए घंटिया बजनी शुरु हो गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.कई अटकलों के महीनों बाद, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने शनिवार 18 अगस्त को मुंबई में जुहू स्थित अपने बंगले में एक खूबसूरत रोका सेरेमनी और इंगेजमेंट पार्टी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया. इंटरनेट पर दोनों की सगाई की फोटो वायरल होने के अलावा, प्रियंका और निक एक दूसरे के प्यार में पागल हैं और ये उनकी खूबसूरत फोटो और वीडियो देखकर महसूस कर सकते हैं.
हालांकि, निक और प्रियंका को सगाई के बाद केवल दो दिन ही एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिला. बीती रात अपने पैरेंट्स के साथ अमेरिका जाने से पहले निक और प्रियंका अपने पूरे परिवार के साथ अंधेरी स्थित सेंट कैथरीन अनाथालय गए. प्रियंका को बच्चों से कितना प्यार हैं ये तो हर कोई जानता है, कई नेक काम के लिए प्रियंका हमेशा आगे आई है.
https://www.instagram.com/p/BmrUX5qB8Z_/?taken-by=nickyanka18
https://www.instagram.com/p/BmnZzOogQ2e/?taken-by=priyankachopra
https://www.instagram.com/p/BmntrPoAgQS/?taken-by=priyankachopra
प्रियंका भी बच्चों के बीच पहुंचकर वहां अपनी फिल्म गुंडे के फेमस गाने तुने मारी एंट्रीयां पर जमकर नाची. प्रियंका को इस तरह ठुमके लगाते देख निक ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और इसके साथ दिल जीतने वाला कैप्शन लिखा. वीडियो में प्रियंका को बच्चों के साथ देख फैंस भी काफी उत्साहित हो गए है. इस खास मौके के लिए प्रियंका ने वाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम और आरामदायक हील पहनी. सगाई के बाद एक तरफ जहां कपल एक दूसरे के साथ खूब टाइम बिताते हैं, वहीं प्रियंका अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग फिर शुरु करेंगी. फिल्म में उनके साथ जायरा वसीम और फरहान अख्तर नजर आएंगे. इससे पहले वह सलमान खान की फिल्म भारत से वॉकआउट कर चुकी है.
https://www.youtube.com/watch?v=MSXSF_FZ77E
https://www.youtube.com/watch?v=OaJ_mT8POaI